पटना:प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी राजद के मुखिया लालू यादव का पारिवारिक विवाद किसी से छुपा नहीं है. वहीं, रविवार को उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने एक के बाद एक लालू परिवार पर कई आरोप लगाए. रोती हुई ऐश्वर्या ने कहा कि उनके पति सास राबड़ी को टॉर्चर करते हैं. यही नहीं, वो जहर खाने की धमकी देते हुए कहते हैं कि ऐश्वर्या को घर से निकाल दो.
ऐश्वर्या राय ने लगाए अपने पति पर आरोप 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास में रोते-रोते ऐश्वर्या पारिवारिक कलह की असली वजह मीसा भारती को बता रही हैं. ऐश्वर्या का कहना है, 'मीसा भारती हैं, जिन्होंने सब करवाया है. वो नहीं चाहती कि मेरा घर बसे.'
आंखों में आंसू लिए ऐश्वर्या आगे कहती हैं, 'मेरा हसबैंड (तेज प्रताप) अपनी मदर (राबड़ी देवी) को टॉर्चर करता है कि मैं जहर खा लूंगा इसको बाहर निकालो'
सब मिले हैं- ऐश्वर्या
तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या अपनी मांपूर्णिमा के साथ खड़े होकर सिक्योरिटी गॉर्ड की ओर इशारा करते हुए कहती हैं, 'ये सभी लोग मिले हुए हैं. सभी ने मुझे बाहर निकाल दिया. मेरे साथ अन्याय किया जा रहा है'
बहुत लंबी लड़ाई- मां पूर्णिमा
बारिश के बीच राबड़ी आवास पहुंची ऐश्वर्या के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. रो रहीं ऐश्वर्या को उनकी मां पूर्णिमा ढांढस बंधाते हुए कहा कि बेटी रो नहीं, अभी लड़ाई बहुत लंबी है. ऐसे हार नहीं मानना है.
मेरी जिंदगी की शर्मनाक घटना- पिता चंद्रिका राय
पूरे मामले के बारे में बताते हुए ऐश्वर्या के पिता और लालू के समधी चंद्रिका राय ने बताया कि ये मेरे जीवन की सबसे शर्मनाक घटना है. मेरी बेटी के साथ गलत व्यवहार किया गया. राबड़ी देवी ने उसे बारिश के दौरान घर से बाहर निकाल दिया. यही नहीं मेरी बेटी भीगते हुए गेट पर अंदर जाने की गुहार लगाती रही और किसी ने उसे अंदर नहीं जाने दिया.
पहले भी रोती हुईं निकलीं थीं ऐश्वर्या
14 सितंबर की दोपहर ऐश्वर्या राय अचानक राबड़ी आवास से रोती हुई निकलीं थीं. घर से निकलने के बाद वे अपने पिता की गाड़ी में बैठकर मायके चलीं गईं. इसका वीडियो वारयल होते ही सनसनी फैल गई थी. हालांकि, देर शाम ऐश्वर्या फिर राबड़ी आवास लौट गईं थीं.
ये भी पढ़ें-रिम्स के पेइंग वार्ड की कैंटीन के धुएं से परेशान हैं लालू यादव, स्वास्थ्य पर पड़ सकता है असर
पूर्व सीएम की पोती हैं ऐश्वर्या...
- ऐश्वर्या राय दिल्ली से एमबीए किया है.
- वे भी बड़े राजीतिक परिवार की बेटी हैं.
- उनके दादा दरोगा प्रसाद राय 1970 के दशक में बिहार के मुख्यमंत्री थे.
- पिता चंद्रिका राय राजद विधायक हैं, इससे पहले मंत्री भी रह चुके हैं.