झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची के पूजा पंडाल में दिखी लालू और राबड़ी की प्रतिमा, प्रशंसकों ने मांगी भगवान से दुआ - लालू और राबड़ी

राजधानी के नामकुम के नवयुवक पूजा पंडाल में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी की प्रतिमा बैठाई गई है. जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. कार्यकर्ताओं ने कहा उन्हें काफी मिस कर रहे हैं.

पंडाल में दिखा लालू और राबड़ी की प्रतिमा

By

Published : Oct 7, 2019, 9:33 PM IST

Updated : Oct 7, 2019, 11:58 PM IST

रांचीः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय राजनीति के दिग्गज नेता कहे जाने वाले लालू यादव भले ही पिछले 2 वर्षों से जेल में सजा काट रहे हो, लेकिन उनके चाहने वालों की अभी भी कमी नहीं है. लालू यादव के प्रति कुछ ऐसा ही प्रेम उनके समर्थकों द्वारा झारखंड की राजधानी में देखने को मिला.

देखें पूरी खबर

नामकुम के नवयुवक पूजा समिति ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और राबड़ी देवी के प्रति प्रेम दिखाते हुए अपने पूजा पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा के बगल में लालू और राबड़ी देवी की प्रतिमा स्थापित की है. इसे लेकर नवयुवक दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष विनोद सिंह ने बताया कि लालू यादव दलितों, गरीबों और अति पिछड़ों के मसीहा माने जाते हैं. लालू यादव के कारण ही आज समाज में दलित, पिछड़े और गरीब लोग समाज में समानता के साथ खड़े हैं. इसलिए लालू यादव का सभी लोग दिल से इज्जत करते हैं.

कार्यकर्ताओं ने चिंता जाहिर की
उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से लालू यादव पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे हैं. वैसे में गरीबों के मसीहा को जेल में बंद रखा गया है. इस वजह से बिहार झारखंड की जनता के साथ-साथ पूरे देश के लोग लालू यादव को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं लालू यादव के समर्थकों ने लालू के परिवार में हो रहे कलह को लेकर भी चिंता जताई.

ये भी पढ़ें-नवरात्र के मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया कन्या पूजन, कहा- नारी सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता

धार्मिक नहीं सामाजिक रूप से देखें
उन्होंने कहा कि इसलिए इस बार दुर्गा पूजा में हम माता दुर्गे से लालू यादव के लिए आराधना और प्रार्थना करते हैं कि वह जल्द से जल्द जेल से छूटकर कर बाहर आए. नामकुम के नवयुवक पूजा समिति का पंडाल घूमने आए श्रद्धालुओं ने कहा कि इस सोच को धार्मिक रूप से नहीं बल्कि सामाजिक रूप से देख रहे हैं. लालू यादव देश के जननायक हैं और जननायक जनता के लिए भगवान की तरह ही होते हैं.

Last Updated : Oct 7, 2019, 11:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details