रांची: शहर के लोगों की सुविधा के लिए गुरुवार से 8 नए जगहों पर कोविड-19 के जांच के लिए स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर की शुरुआत की गयी. जहां प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक सैंपल कलेक्शन का कार्य किया जायेगा. टेस्टिंग सेंटर शुरू होने के बाद लोगों की कोविड-19 टेस्ट के लिए भीड़ भी उमड़ती दिखी.
कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा
दरअसल, रांची में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है और राजधानी रांची में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं. इसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने कोविड-19 टेस्ट को बढ़ावा देने के लिहाज से शहर के 8 स्थानों को चिन्हित कर स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर की शुरुआत कर दी है, जहां लोग कोविड-19 बचाव के गाइडलाइन का पालन करते हुए जांच कराने पहुंच रहे हैं.