झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: शहरी क्षेत्र और प्रखंडों में बनाए गए हैं स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर, हर दिन होगी जांच - स्टेटिक टेस्टिंग सेंटर में कोरोना जांच

रांची के शहरी क्षेत्र और प्रखंडों में स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर बनाए गए हैं ताकि हर दिन जांच कोरोना की जांच हो सके. सेंटर में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक सैंपल कलेक्शन का कार्य किया जाएगा.

Static Testing Center set up in urban areas and blocks area ranchi
स्टेटिक टेस्टिंग सेंटर

By

Published : Oct 3, 2020, 3:54 PM IST

रांची: कोविड-19 के नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन ने स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर लगाकर लोगों की जांच की जा रही है. रांची के शहरी क्षेत्रों और विभिन्न प्रखंडों में अब हर दिन स्टैटिक जांच सेंटर में लोगों की कोविड-19 जांच होगी. शहरी क्षेत्र के 8 और जिले से सभी प्रखंडों में बनाये गए टेस्टिंग सेंटर में सैंपल कलेक्शन का कार्य किया जाएगा. सभी सेंटर में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक सैंपल कलेक्शन का कार्य होगा.

इन सेंटर्स पर लोग कोविड-19 जांच के लिए अपना स्वाब सैंपल जमा करवा सकते हैं. जांच के लिए नाम, पता, थाना का नाम, मोबाइल नंबर सहित सभी जानकारी सही-सही दर्ज कराना आवश्यक है. कोविड-19 जांच के लिए टेस्टिंग सेंटर पर स्वाब सैंपल देने आने वाले लोगों के लिए मास्क पहनना आवश्यक है. इसके साथ ही लोगों से टेस्टिंग सेंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य सुरक्षा मानकों के अनुपालन की भी अपील की गई है ताकि संक्रमण का खतरा कम हो.

ये भी पढ़े-9 अक्टूबर तक कांग्रेस बेरमो उम्मीदवार के नाम की कर सकती है घोषणा, बड़ी मार्जिन से जीत की है तैयारी

शहरी क्षेत्र में बनाए गए हैं स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर

  • गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल, बरियातू
  • मिडिल स्कूल, मोरहाबादी
  • गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल, डोरंडा
  • गवर्नमेंट कॉलेज, कल्याणपुर
  • मोरिया बैंक्विट हॉल, रातू रोड
  • बिरला मैदान रातू रोड
  • तरुण विकास सेकेंडरी स्कूल, चुटिया
  • प्राइमरी स्कूल अब्दुल हमिद स्ट्रीट, कर्बला चौक

ABOUT THE AUTHOR

...view details