झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

BJP के खिलाफ कांग्रेस का राज्यव्यापी प्रदर्शन, जिला मुख्यालयों में फूंका पुतला - Jharkhand news

झारखंड सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाकर कांग्रेस ने रविवार को पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया. रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर प्रदर्शन के दौरान संजय पांडे ने कहा कि बीजेपी पर्दे के पीछे से सरकार गिराने की साजिश रच रही है.

demonstration of Congress against BJP
demonstration of Congress against BJP

By

Published : Jul 31, 2022, 8:34 PM IST

Updated : Jul 31, 2022, 8:45 PM IST

रांची: झारखंड में महागठबंधन की सरकार को अस्थिर करने की कोशिश में लगे होने का आरोप लगाते हुए झारखंड कांग्रेस ने राज्य भर में बीजेपी का पुतला फूंका. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र को खत्म करने पर तुली हुई है, जिसका कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक विरोध करेगी. रांची में भी इसी तरह का विरोध प्रदर्शन अल्बर्ट एक्का चौक पर किया गया.

ये भी पढ़ें:क्या सफल होगा झारखंड में ऑपरेशन लोटस? जानिए किस सूरत में बन सकती है BJP की सरकार

रांची में बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और भाजपा नेताओं का पुतला दहन किया. विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित कई नेता शामिल हुए. उन्होंने लोकतांत्रिक और जनता द्वारा चुनी सरकार को अपदस्थ करने की साजिश रचने का आरोप बीजेपी पर लगाया. इस दौरान राजेश ठाकुर ने कहा कि बीजेपी की इस तरह की हरकत से जनता में आक्रोश है.

देखें वीडियो

वहीं, महानगर कांग्रेस के संजय पांडे ने कहा कि आज हम भाजपा का विरोध कर रहे हैं और आने वाले दिनों में कांग्रेस के उन विधायकों का भी जोरदार तरीके से विरोध करेगी जो कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीत कर चंद रुपयों के खातिर अपना ईमान बेचने को तैयार हैं. पश्चिम बंगाल के हावड़ा में कांग्रेस के तीन विधायकों इरफान अंसारी, विक्सल कोंगारी और राजेश कच्छप के पास से बड़ी रकम मिलने के बाद बेरमो से विधायक अनूप सिंह ने अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें कहा गया है कि इरफान अंसारी और दो अन्य विधायकों ने 10 करोड़ रुपये का प्रलोभन दिया था. उसमें ये भी कहा गया है कि उन्हें कोलकाता से गुवाहाटी जाना था जहां असम के मुख्यमंत्री से मुलाकात होनी थी. इस प्राथमिकी के बाद कांग्रेस में इस बात के लिए आक्रोश है कि भाजपा पूरे षड्यंत्र में पर्दे के पीछे से शामिल है.

Last Updated : Jul 31, 2022, 8:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details