झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बीजेपी ज्वाइन करने के बाद बोले कांग्रेस विधायक सुखदेव भगत, 'जब जागो तभी सवेरा'

बीजेपी ज्वाइन करने के बाद विधायक सुखदेव भगत ने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है. उन्हें लगा कि बीजेपी से जुड़कर वो अपने क्षेत्र का सही ढंग से विकास कर सकेंगे. यही सोचकर उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की है.

सुखदेव भगत से बातचीत

By

Published : Oct 23, 2019, 4:27 PM IST

रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और लोहरदगा से विधायक सुखदेव भगत ने यह दावा किया कि वह बीजेपी के मूल्यों और उसकी नीतियों के सम्मान के लिए सदैव खड़े रहेंगे. लंबे समय तक कांग्रेस का झंडा ढोने वाले भगत ने बुधवार को बीजेपी ज्वाइन करने के बाद कहा कि उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का निर्णय अचानक नहीं लिया। भगत ने कहा कि प्रजातंत्र में जनता की आवाज फिलहाल बीजेपी के साथ है.

सुखदेव भगत से बातचीत

सुखदेव भगत का कहना है कि लोगों को यह भरोसा है कि राष्ट्रवाद और विकास का जो फॉर्मूला बीजेपी ने अपनाया है, उससे सब का भला होगा. उन्होंने कहा कि कुछ मुद्दे ऐसे हैं जो हमेशा रहते हैं. निरंतर चलने वाली विकास एक सतत प्रक्रिया है. भगत ने दावा किया कि वह बीजेपी में रहकर अपने इलाके के लोगों का ज्यादा काम कर पाएंगे.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बीजेपी में उनकी ज्वाइनिंग किसी शर्त पर नहीं हुई है. यह पार्टी का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा कि विधानसभा चुनाव में उन्हें उम्मीदवार बनाया जाए या नहीं. बता दें कि भगत पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट से लोहरदगा पार्लियामेंट्री सीट से चुनाव मैदान में थे, लेकिन बीजेपी के उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत से हार का सामना करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details