झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

नव संकल्प चिंतन शिविर से लौटे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कहा- 2024 के लोकसभा चुनाव में दिखेगा असर - झारखंड कांग्रेस

उदयपुर में आयोजित नव संकल्प चिंतन शिविर से रांची लौटने पर कांग्रेस के प्रदेशअध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि इस शिविर के दूरगामी परिणाम होंगे.

Statement of congress state president Rajesh Thakur
Statement of congress state president Rajesh Thakur

By

Published : May 18, 2022, 7:48 AM IST

रांची:कांग्रेस नवसंकल्प चिंतन शिविर में शामिल होने के बाद उदयपुर से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर रांची लौटे. रांची लौटने के बाद उन्होंने कहा कि कांग्रेस का चिंतन शिविर सफल रहा. पार्टी कार्यकर्ताओं को इससे नया जोश मिलेगा.

राजेश ठाकुर ने कहा कि चिंतन शिविर में राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जो भी कांग्रेस नेताओं को टास्क दिया है, उस पर हमें काम करना है. आने वाले समय में जिलास्तर से लेकर प्रखंडस्तर तक पदयात्रा के माध्यम से कार्यकर्ताओं के साथ रूबरू होना है उनकी समस्याओं को जानना है ताकि कांग्रेस पार्टी के प्रति लोगों का विश्वास फिर से बढ़ सके.

उन्होंने बताया कि उदयपुर में हुए चिंतन शिविर से कांग्रेस के नेताओं में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है. जिसका परिणाम आने वाले लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगा. राजेश ठाकुर ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने जो संकल्प लिया है उस संकल्प के बाद लोगों का विश्वास कांग्रेस के प्रति बढ़ेगा. क्योंकि कांग्रेस एक ऐसी राजनीतिक पार्टी है जो हमेशा ही अंतिम पायदान पर रहने वाले लोगों की सोचती है और चिंता करती है.

उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से भ्रष्टाचार में शामिल अधिकारियों के नाम सामने आ रहे हैं उसकी निष्पक्षता से जांच होगी साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो भी नेता भ्रष्टाचार में संलिप्त होंगे उन पर उचित कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजने का काम किया जाएगा आए

ABOUT THE AUTHOR

...view details