रांचीः रामगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार ममता देवी जन मुद्दों को लेकर चुनावी मैदान में उतरने को तैयार हैं. उन्होंने मंगलवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत में दावा किया कि इस बार रामगढ़ में कांग्रेस की जीत निश्चित है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और आजसू के बीच पड़ी दरार का कांग्रेस पार्टी को फायदा जरूर मिलेगा.
ममता देवी ने कहा कि शिक्षा, बेरोजगारी और किसानों की बदहाली रामगढ़ क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या है और इस समस्या के निदान के लिए रघुवर सरकार ने पिछले 5 सालों में कोई ठोस कदम नहीं उठाया. ऐसे में इन मुद्दों को लेकर वह जनता के बीच जाएंगी और इन समस्याओं को खत्म करने का प्रयास करेंगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह बीजेपी और आजसू के बीच दरार पड़ी है, इसका निश्चित रूप से कांग्रेस को फायदा मिलेगा.