झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज छात्रा हत्याकांड को लेकर CM और राज्यपाल को दिया ज्ञापन, CBI जांच की मांग - हजारीबाग मेडिकल कॉलेज की छात्रा हत्याकांड मामला

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज छात्रा हत्याकांड को लेकर झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें मामले की जांच सीबीआई से कराने, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी, फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए सुनवाई की मांग की गई है.

State Vaishya Morcha submitted memorandum
झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा

By

Published : Jan 18, 2021, 5:20 PM IST

Updated : Jan 18, 2021, 5:31 PM IST

रांचीः हजारीबाग मेडिकल कॉलेज छात्रा हत्याकांड को लेकर झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में कहा गया है कि हजारीबाग मेडिकल कॉलेज की छात्रा की गत 12 जनवरी को पतरातू डैम में मिली लाश से सभी दुखी हैं. वह मेधावी छात्रा थी और भविष्य में अच्छी चिकित्सक हो सकती थी, लेकिन दरिंदों ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. इस हत्या से केवल एक जान ही नहीं गई, बल्कि एक परिवार उजड़ गया, सपने बिखर गये. यह घटना पूरे झारखंड के लिए काफी दर्दनाक और शर्मनाक है.

ये भी पढ़ें-बीजेपी वैज्ञानिकों के शोध के परिणाम का कर रही है इवेंट मैनजमेंट, राजनीतिक लाभ के लिए श्रेय लेने की होड़ निंदनीय: कांग्रेस

इसी आलोक में 17 जनवरी को रांची के होटल आलोका के सभागार में झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा, केंद्रीय समिति की बैठक की गयी थी. बैठक में इस घटना की कड़ी निंदा की गयी और तीन प्रस्ताव पारित कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग की गई है कि मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए और हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाये. साथ ही फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए उन्हें फांसी की सजा दी जाए.

ज्ञापन सौंपने वालों में केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहू, कार्यकारी अध्यक्ष रेखा मंडल, हीरानाथ साहू, वरीय उपाध्यक्ष रामसेवक प्रसाद, सुरेश साहू, संजीव चौधरी, प्रधान महासचिव बीरेंद्र कुमार, केंद्रीय महासचिव इंदुभूषण गुप्ता, परशुराम प्रसाद, केंद्रीय सचिव लक्ष्मण साहू, गुड्डू साहा, संगठन सचिव उपेंद्र गुप्ता, अनिल वैश्य, दीपक गुप्ता, केंद्रीय सदस्य रोहित शारदा, पतरातू प्रखंड अध्यक्ष मुकेशलाल सिंदूरीया, महासचिव भुनेश्वर साव, महिला मोर्चा की कार्यकारी अध्यक्ष नम्रता सोनी, महासचिव रेणू देवी, युवा मोर्चा के अध्यक्ष हलधर साहू, शिरीष कुमार सोनी, ह्रदय प्रसाद साहू, अविनाश कुमार का नाम शामिल है.

Last Updated : Jan 18, 2021, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details