रांचीः कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में 70 दिनों से ज्यादा का समय लगा था. ऐसे में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष के नाम पर भी मुहर लगने में देरी हो सकती है. हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि 24 अगस्त तक प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर मुहर लग सकती है.
24 अगस्त को चुने जा सकते हैं प्रदेश अध्यक्ष
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष पद से डॉ अजय कुमार के इस्तीफे के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि 24 अगस्त तक प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर मुहर लग सकती है. 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर देशभर में कांग्रेस कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. वहीं 22 अगस्त को दिल्ली में राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश कांग्रेस के नेताओं को भी बुलाया गया है. इसके लिए 21 अगस्त को झारखंड प्रदेश कांग्रेस के नेता दिल्ली रवाना होंगे.