झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लता दीदी के निधन पर झारखंड में राजकीय शोक, दो दिन तक नहीं होगा कोई राजकीय समारोह - रांची समाचार

भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन के बाद पूरे देश में शोक का माहौल है. लता दीदी के निधन से झारखंड के लोगों और कलाकारों को भी गहरा धक्का लगा है. झारखंड में दो दिनों का राजकीय शोक घोषिक किया गया है.

स्वर कोकिला लता मंगेशकर
स्वर कोकिला लता मंगेशकर

By

Published : Feb 6, 2022, 5:32 PM IST

रांची:स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन (Lata Mangeshkar Passes Away) पर पूरा देश शोक में डूबा हुआ है. उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए तांता लगा हुआ है. झारखंड में भी गम का माहौल है. उनके निधन की खबर आते ही सूबे के राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी संवेदना व्यक्त की. इस बीच भारत सरकार ने उनके निधन पर 2 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित कर दिया है.

स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन के बाद झारखंड में राजकीय शोक घोषित किया गया है. इसके मद्देनजर झारखंड के मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग की ओर से सभी आयुक्त, उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक को पत्र जारी कर अगले दो दिनों तक किसी भी तरह के राजकीय समारोह पर रोक लगाने को कहा है. इस दौरान उन सभी भवनों पर नियमित रूप से फहराए जाने वाले राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे.

ये भी पढ़ें:लता मंगेशकर के निधन पर शोक में डूबा देश, दिग्गजों ने जताया दुख

पिछले कई दिनों से भारत रत्न लता मंगेशकर मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थी. उनके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव जारी था. उनको वेंटिलेटर पर भी रखना पड़ा था. लेकिन 6 फरवरी कि सुबह अस्पताल प्रबंधन ने वो सूचना दी जिससे कोई भी भारतीय सुनना नहीं चाहता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details