झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

इलेक्शन एक्सपेंडिचर मॉनेटरिंग के राज्य स्तरीय समन्वय की हुई बैठक, निर्वाचन पदाधिकारी ने दिए कई निर्देश - उपचुनाव को लेकर राज्य स्तरीय समन्वय बैठक

रांची में इलेक्शन एक्सपेंडिचर मोनेटरिंग से संबंधित राज्य स्तरीय समन्वय बैठक हुई. संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह संयुक्त सचिव हीरालाल मंडल ने इस बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सभी विभाग के पदाधिकारी उपचुनाव 2020 को स्वच्छ और निष्पक्ष बनाने के लिए निर्देश दिया.

बैठक
राज्य स्तरीय समन्वय की हुई बैठक

By

Published : Oct 15, 2020, 10:37 PM IST

रांची: संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह संयुक्त सचिव हीरालाल मंडल ने गुरुवार को निर्वाचन आयोग के सभाकक्ष में इलेक्शन एक्सपेंडिचर मोनेटरिंग से संबंधित राज्य स्तरीय समन्वय बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी विभाग के पदाधिकारी 10-दुमका और 35-बेरमो में निर्धारित उपचुनाव 2020 को स्वच्छ और निष्पक्ष बनाने के लिए आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करें.

राज्य स्तरीय समन्वय की हुई बैठक

ये भी पढ़ें-रिम्स शासी परिषद की बैठक में 23 प्रस्तावों पर लगी मुहर, डॉ कामेश्वर प्रसाद होंगे नए निदेशक

उन्होंने कहा कि सभी विभाग निर्वाचन से संबंधित रिपोर्ट को ससमय बना लें और अपने बनाये गए रिपोर्ट को समर्पित करते समय आपस में समन्वय जरूर स्थापित करें. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में कोई भी प्रत्याशी अवैध राशि खर्च ना कर सके और चुनाव में अनुमान्य सीमा के अंदर वैध तरीके से राशि खर्च करें. इसके लिए सभी संबंधित विभाग अपनी नजर बनाए रखें.

इस राज्य स्तरीय समन्वय बैठक में पुलिस विभाग, आयकर विभाग, उत्पाद और मद्य निषेध विभाग, नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो, बिरसा मुंडा विमान पत्तन, एस.एल.बी.सी, सूचना और जनसंपर्क विभाग के पदाधिकारी, वरीय डाक अधिकारी रांची, राज्य कर सहायक आयुक्त तेनुघाट अंचल और राज्य कर सहायक आयुक्त देवघर अंचल उपस्थित रहे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details