झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

23 मार्च से DSPMU में राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप, राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू करेंगी उद्घाटन - डीएसपीएमयू में आयोजित होगा राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप

रांची के डीएसपीएमयू में 23 से 25 मार्च तक राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा. इस चैंपियनशिप का उद्घाटन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू करेंगी.

state level boxing championship held at dspmu ranchi
राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप

By

Published : Mar 14, 2021, 9:41 PM IST

रांची: 14वीं झारखंड राज्य स्तरीय बॉक्सिंग सब जूनियर और जूनियर चैंपियनशिप का आयोजन 23 मार्च से 25 मार्च तक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय परिसर में किया जाएगा. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू करेंगी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-यूट्यूब से सीखा जाली नोट बनाना, 50 हजार रुपये तक का जाली नोट बाजारों में खपाया

300 बॉक्सर लेंगे हिस्सा
राज्य में बॉक्सिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस बार ओपन बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन राजधानी रांची में किया जाएगा. इस चैंपियनशिप में लगभग 300 बॉक्सर शामिल होंगे. इस प्रतियोगिता में 14 जिलों के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे और इसे लेकर झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन की ओर से तैयारियां की जा रही है. बालक और बालिका वर्ग में राजधानी रांची के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय परिसर में 23 से 25 मार्च तक प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू की ओर से किया जाएगा.

आयोजकों ने दी जानकारी
आयोजकों ने जानकारी देते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी के 1 साल के बाद यह टूर्नामेंट आयोजित हो रहा है. पिछले 1 साल से फिजिकल बॉक्सिंग स्पोर्ट आयोजित हुआ ही नहीं है. बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले इच्छुक विभिन्न एसोसिएशन के अलावे रजिस्टर्ड बॉक्सर इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेंगे .इसमें जूनियर सब जूनियर कैटेगरी के बॉक्सर शामिल होंगे. इसे लेकर तमाम तरह की तैयारियां कर ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details