झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ सरकार से सीख लेने की जरूरत, सीएम को किसने और क्यों दिखाया आईना, पढ़ें रिपोर्ट

प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा ने अपने ट्विटर हैंडल पर टैग करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को छत्तीसगढ़ सरकार से सीख लेने का सुझाव दिया है. उन्होंने सीएम से आग्रह किया है कि कोरोना को लेकर जनहित का ख्याल रखते हुए इस ओर जल्द कोई बेहतर निर्णय लें ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिल सके.

Manas Sinha suggestion to CM Soren
प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा

By

Published : Apr 14, 2021, 1:52 PM IST

रांचीः झारखंड में एक माह के भीतर एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 17 हजार से ज्यादा हो चुकी है. ठीक एक माह पहले 14 मार्च को झारखंड में सिर्फ 548 एक्टिव मरीज थे. इससे साफ है कि कितनी तेजी से झारखंड में संक्रमण फैल रहा है. राजधानी रांची के अस्पतालों में भर्ती होने के लिए संक्रमित मरीजों को खासी परेशानी हो रही है. हर दिन स्थिति बिगड़ रही है. अब हेमंत सरकार में शामिल कांग्रेस के नेता भी मानने लगे हैं कि अगर युद्ध स्तर पर मेडिकल सिस्टम को दुरुस्त नहीं किया गया तो हालात पर काबू पाना मुश्किल हो जाएगा.

मानस सिन्हा का ट्वीट

ये भी पढ़ें-रांची सदर अस्पताल में एक बेटी का स्वास्थ्य मंत्री पर फूटा गुस्सा, कहा- मंत्री जी मेरे पापा को वापस लाइए, केवल वोट लेने आते हैं

छत्तीसगढ़ सरकार से सीख लेने का सुझाव

प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को छत्तीसगढ़ सरकार से सीख लेने का सुझाव दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को टि्वटर पर टैग करते हुए आग्रह किया है कि जनहित का ख्याल रखते हुए सरकार इस दिशा में जल्द पहल करे. उन्होंने अपने ट्विटर में कांग्रेस मंत्री रामेश्वर उरांव, आलमगीर आलम और बन्ना गुप्ता के साथ-साथ राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह को भी टैग किया है. झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा ने कोविड केयर सेंटर में तब्दील रायपुर के इनडोर स्टेडियम की तस्वीरें भी साझा की है. उनका इशारा रांची स्थित खेलगांव स्पोर्ट्स कांपलेक्स की तरफ है.

रायपुर स्थित इंडोर स्टेडियम

रायपुर इंडोर स्टेडियम कोविड केयर सेंटर में तब्दील

दरअसल, छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने रायपुर स्थित इंडोर स्टेडियम को 360 बेड वाले कोविड केयर सेंटर के रूप में तब्दील कर दिया है. स्टेडियम में ही ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर दिया गया है. 219 बेड पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी लगाया गया है. छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से युद्ध स्तर पर की गई इस व्यवस्था की चौतरफा तारीफ भी हुई है हालांकि इस सेंटर के संचालन में मैन पावर की कमी से थोड़ी दिक्कतें भी आई हैं.

रायपुर स्थित इंडोर स्टेडियम

ये भी पढ़ें-झारखंड को तत्काल 1500 वेंटिलेटर और रेमडेसिविर की जरूरत, स्वास्थ्य सचिव ने केंद्र से मांगी मदद

एक माह में 168 लोगों की मौत

खास बात है कि रांची में 14 मार्च तक कोरोना संक्रमण की वजह से 1093 लोगों की जान गई थी, जो 1 माह यानी 13 अप्रैल तक बढ़कर 1261 हो गई है. यानी एक माह में झारखंड में कोरोना से 168 लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा मृतकों की संख्या जमशेदपुर के बाद रांची में दर्ज हुई है. इसलिए जरूरी है कि रांची में आपात व्यवस्था होनी चाहिए. हालांकि रांची के खेल गांव का आइसोलेशन सेंटर के रूप में इस्तेमाल हो रहा है जो नाकाफी है. फिलहाल लोगों को ऑक्सीजन सपोर्ट वाले बेड की जरूरत है. बेशक, स्वास्थ्य विभाग ने झारखंड के सभी निजी अस्पतालों को 50% बेड कोविड मरीज के लिए रिजर्व रखने का निर्देश दिया है लेकिन संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए और ज्यादा बेड की जरूरत पड़ सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details