झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: जलशक्ति सम्मेलन और क्षमता वर्धन की शुरुआत, केंद्रीय मंत्री ने कहा- 2024 तक घर-घर पीने का पानी पहुंचेगा - Ranchi News

राजधानी रांची में जलशक्ति सम्मेलन और क्षमता वर्धन का राष्ट्रीय शुभारंभ किया गया. इस दौरान केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि हर साल खुले में शौच की वजह से 2 लाख लोग बीमार होते थे, लेकिन स्वच्छता अभियान और ओडीएफ घोषित होने के बाद पूरे देश में लोगो के जीवन में कई परिवर्तन लाए गए हैं.

जलशक्ति सम्मेलन और क्षमता वर्धन की शुरुआत

By

Published : Jul 27, 2019, 2:18 PM IST

रांची: जलशक्ति सम्मेलन और क्षमता वर्धन का राष्ट्रीय शुभारंभ शनिवार को राजधानी रांची के खेलगांव से किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि राज्य में जो लगातार जल संकट हो रहे हैं, उसको कैसे जल संरक्षण से बचाया जाए ताकि राज्य में पानी के संकट को कम किया जा सके.

वीडियो में देखें पूरी खबर

वहीं, इस कार्यक्रम में रानी मिस्त्री और जलसंचय योजना के तहत काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि हर साल खुले में शौच की वजह से 2 लाख लोग बीमार होते थे, लेकिन स्वच्छता अभियान और ओडीएफ घोषित होने के बाद पूरे देश में लोगो के जीवन में कई परिवर्तन लाए गए हैं.

वहीं, उन्होंने रांची की धरती से आह्वाहन करते हुए कहा कि 2024 तक घर-घर पीने का पानी पहुंचेगा. इसके लिए हम संकल्पित हैं. इस मौके पर जल शक्ति केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, जल शक्ति विभाग के केन्द्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया सहित झारखंड के जल संसाधन मंत्री राम चन्द्र सहिस, ग्रामीण विकाश मंत्री निल कंठ मुंडा, विधायक जीतू चरण राम,विधायक राम कुमार पाहन, जल संसाधन विभाग की प्रधान सचिव आराधना पटनायक, मुख्य सचिव डीके तिवारी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details