झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस मुखर, झारखंड मुक्ति मोर्चा ने साध रखी है चुप्पी, जानिए क्यों - झारखंड में राजनीतिक दल

देश में बढ़ती महंगाई से हर कोई परेशान है. महंगाई को लेकर राजनीतिक दल सड़कों पर भी उतर रहे हैं. झारखंड में भी यही स्थिति है. लेकिन यहां के राजनीतिक दल महंगाई के विरोध में पुरजोर तरीके से आवाज बुलंद नहीं कर रहे हैं. इसे लेकर सबके अपने अपने तर्क हैं.

political parties in jharkhand
political parties in jharkhand

By

Published : Apr 15, 2022, 1:21 PM IST

Updated : Apr 15, 2022, 2:32 PM IST

रांचीः बढ़ती महंगाई और पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत के खिलाफ झारखंड में सबसे अधिक मुखर कांग्रेस पार्टी है जो महंगाई के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रही है. राजभवन से लेकर अल्बर्ट एक्का चौक तक केंद्र के खिलाफ विरोध की आवाज बुलंद कर रही है. वहीं सरकार में उसकी सहयोगी पार्टियां राजद और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने महंगाई जैसे मुद्दे पर केंद्र की सरकार का विरोध भी मुखरता से नहीं कर पा रहा है. कोई प्रचंड गर्मी और पंचायत चुनाव की व्यस्तता तो कोई पूर्व में किये गए मीडिया के माध्यम से महंगाई को मुद्दा बना विरोध दर्ज कराने का दावा करते हैं.

महंगाई बड़ा मुद्दा, प्रचंड गर्मी और पंचायत चुनाव की वजह से झामुमो ने इस मुद्दे पर नहीं किया है आंदोलन-सुप्रियोः झामुमो के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय समिति सदस्य सुप्रियो भट्टाचार्य कहते हैं कि निसंदेह महंगाई एक बड़ा मुद्दा है, परंतु प्रचंड गर्मी और पंचायत चुनाव की वजह से अभी झामुमो ने संघर्ष शुरू नहीं किया है, पर संघर्ष की पार्टी झामुमो जल्द बड़ा आंदोलन करेगा. वहीं झारखंड युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव ने महंगाई के मुद्दे पर मौन के सवाल पर अजीबोगरीब जवाब दिया कि राजद पार्टी मीडिया के माध्यम से महंगाई का विरोध करती रही है और आंदोलन का रोडमैप बनाया जा रहा है.

देखें पूरी खबर
हम सिर्फ राजनीति नहीं करते, जनता की आवाज बनते हैं- कांग्रेसः कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि सहयोगी पार्टियां भी अपने अपने तरीके से विरोध कर रही है पर हम ज्यादा मुखर इसलिए हैं क्योंकि हम दिल से जनता की आवाज उठाते हैं.
Last Updated : Apr 15, 2022, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details