झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांचीः हाजत से कैदी फरार होने के मामले में एसएसपी ने की कार्रवाई, दो पुलिसवालों को किया निलंबित - बरियातू थाना से कैदी फरार

रांची के बरियातू थाना हाजत से कैदी के फरार होने के मामले में एसएसपी ने कार्रवाई की है. लापरवाही बरतने की वजह से दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

Prisoner absconding case in ranchi
बरियातू थाना

By

Published : May 31, 2020, 7:41 AM IST

रांची: बरियातू थाना के हाजत से छिनतई के आरोपी फिरोज अंसारी के फरार होने के मामले में रांची एसएसपी अनीष गुप्ता ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. रांची एसपी ने पूरे मामले की जांच की जिम्मेवारी सदर डीएसपी दीपक पांडे को दी थी.

डीएसपी की जांच रिपोर्ट के आधार पर ही पर बरियातू थाने में पदस्थापित एसआई उमाशंकर सिंह और सिपाही मिथलेश पांडेय को सस्पेंड किया गया है. जांच के दौरान डीएसपी ने बताया कि 27 मई की रात दोनों पुलिसकर्मियों को आरोपी फिरोज अंसारी की सुरक्षा में लगाया गया था लेकिन दोनों आधी रात होने के बाद सो गए. यहां तक कि खाना देने के बाद सिपाही ने हाजत का गेट भी बंद नहीं किया था. जिसका फायदा उठाकर आरोपी फिरोज हाजत खोलकर फरार हो गया, उन्होंने अपनी रिपोर्ट एसएसपी को दी. जिसके आधार पर एसएसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की.

ये भी देखें-सीएम हेमंत सोरेन का ऑपरेशन एयरलिफ्ट जारी, अंडमान निकोबार से 180 प्रवासी लाए जा रहे झारखंड

इधर, छिनतई के आरोपी फिरोज का अब तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. हालांकि बरियातू और सदर थाने की पुलिस ने आरोपी के इलाही बख्श कॉलोनी स्थित घर पर कई बार छापेमारी भी की लेकिन वह फरार मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details