रांची: राजधानी के सिटी एसपी हरिलाल चौहान विवादों में फंस गए हैं. जिले में पोस्टिंग के बाद आवास भत्ता लेने के मामले में रांची एसएसपी अनीश गुप्ता ने सिटी एसपी से शोकॉज भेजा है. शोकॉज के जरिए पूछा गया है कि रांची में सिटी एसपी के लिए सरकारी आवास आवंटित है, बावजूद इसके सिटी एसपी ने वेतन मद में आवास भत्ता लिया.
सिटी एसपी से पूछे गए शोकॉज में जिक्र है कि रांची में सिटी एसपी के तौर पर योगदान देने के बाद से ही आवास भत्ता लिया जा रहा है. महालेखाकार के यहां से निर्गत वेतन पर्ची में आवास भत्ता लेने का जिक्र है. नियमत: सरकारी आवास आवंटित होने पर आवास भत्ता नहीं दिया जाता. एसएसपी ने पूछा है कि किन परिस्थितियों में सिटी एसपी ने आवास भत्ता लिया.