झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची सिटी एसपी को शोकॉज , सरकारी आवास होने के बावजूद आवास भत्ता लेकर फंसे एसपी

राजधानी के सिटी एसपी हरिलाल चौहान विवादों में फंस गए हैं. बता दें कि रांची एसएसपी अनीश गुप्ता ने सिटी एसपी से शोकॉज नोटिस भेजा है. एसएसपी ने पूछा है कि किन परिस्थितियों में सिटी एसपी ने आवास भत्ता लिया.

रांची सिटी एसपी को शोकॉज

By

Published : Oct 17, 2019, 5:02 AM IST

रांची: राजधानी के सिटी एसपी हरिलाल चौहान विवादों में फंस गए हैं. जिले में पोस्टिंग के बाद आवास भत्ता लेने के मामले में रांची एसएसपी अनीश गुप्ता ने सिटी एसपी से शोकॉज भेजा है. शोकॉज के जरिए पूछा गया है कि रांची में सिटी एसपी के लिए सरकारी आवास आवंटित है, बावजूद इसके सिटी एसपी ने वेतन मद में आवास भत्ता लिया.

सिटी एसपी से पूछे गए शोकॉज में जिक्र है कि रांची में सिटी एसपी के तौर पर योगदान देने के बाद से ही आवास भत्ता लिया जा रहा है. महालेखाकार के यहां से निर्गत वेतन पर्ची में आवास भत्ता लेने का जिक्र है. नियमत: सरकारी आवास आवंटित होने पर आवास भत्ता नहीं दिया जाता. एसएसपी ने पूछा है कि किन परिस्थितियों में सिटी एसपी ने आवास भत्ता लिया.

ये भी पढ़ें- दिल्ली के कारोबारी से हुई लूट मामले में फरार अपराधी गिरफ्तार, बाइक लूटकांड का भी हुआ खुलासा

सिटी एसपी ने भवन निर्माण को लिखी है चिट्टी
सिटी एसपी हरिलाल चौहान ने सिटी एसपी के लिए आवंटित आवास के मरम्मत के संबंध में एक पत्र भवन निर्माण विभाग को लिखा है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि आवास की स्थिति काफी खराब है. ऐसे में इसकी अविलंब मरम्मत करायी जाए. सिटी एसपी का यह पत्र 3 अगस्त की तारीख में भेजा गया है. हालांकि इस पत्र की जब जांच करायी गई तो यह बात सामने आयी है कि भवन निर्माण विभाग में यह पत्र अक्टूबर महीने में रिसिव हुआ है. अंदेशा जताया जा रहा है कि शोकॉज मिलने के बाद बैक डेट से भवन निर्माण विभाग को पत्राचार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details