रांची: राजधानी रांची की पुलिस जमीन कारोबारी और शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है. इसके लिए नए सिरे से इनकी सूची तैयार की जाएगी. उस सूची में जिन कारोबारियों का नाम होगा, उसे जिला बदर करने की अनुसंशा की जाएगी. क्राइम मीटिंग में एसएसपी अनीश गुप्ता ने यह निर्देश दिया है.
'सख्त कदम उठाए जाएंगे'
क्राइम मीटिंग में जिले के डीएसपी और थानेदार शामिल थे. एसएसपी ने सभी थानेदारों को निर्देश दिया है कि वे जमीन और शराब माफियाओं की सूची तैयार करें, ताकि उन पर कार्रवाई की जा सके. उन्होंने थानेदारों को जमीन कारोबारी और शराब माफियाओं से दूर रहने की हिदायत भी दी. एसएसपी ने कहा कि किसी भी थानेदार का नाम जमीन कारोबार से जुड़े होने की बात सामने आई तो उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-रांची में महापाप! 17 साल के नाबालिग ने लूटी 9 साल की मासूम की अस्मत
लंबित कांडों और हाल की घटनाओं की भी समीक्षा
क्राइम मीटिंग में लंबित कांडों और हाल के दिनों में हुई घटनाओं की भी समीक्षा की गई. एसएसपी ने कहा कि लंबित कांडों की संख्या कम करें. इसे 30 प्रतिशत घटाएं. ऐसा नहीं करने वालों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी. जो अपराधी अब तक पकड़े नहीं गए हैं, उन्हें अविलंब गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डालें. एसएसपी ने थानेदारों को यह भी टास्क दिया है कि वैसे केस जिसमें पुलिस के पास साक्ष्य और गवाह हैं उन केसों को चिहिन्त कर स्पीडी ट्रायल के लिए अनुसंशा करें.
जेल में बंद स्नैचरों पर सीसीए लगाने की तैयारी
हाल के दिन में शहर में छिनतई की बढ़ी वारदातों को देखते हुए पुलिस स्नैचरों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है. जेल में बंद स्नैचरों पर सीसीए लगाने की पुलिस अनुसंशा करेगी. थानेदारों को निर्देश दिया गया है कि जेल से छूटे स्नैचरों पर वे निगरानी रखें. उन्हें थाने में बुलाकर हाजिरी लगवाएं. बैठक में सिटी एसपी सौरभ, ग्रामीण एसपी ऋषभ झा, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-शहीद के माता पिता का छलका दर्द, कहा- अधूरी हैं सरकार की घोषणाएं, झेल रहे गरीबी का दंश
सड़क पर तोड़फोड़ करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे
एसएसपी अनीश गुप्ता ने बैठक में कहा कि छोटी-छोटी बात पर लोग तोड़फोड़ पर उतारू हो जाते हैं. उपद्रवी सरकारी संपत्ति से लेकर आम लोगों की भी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसे उपद्रवियों को किसी भी हाल में बख्शें नहीं. उन्होंने निर्देश दिया कि घटना के बाद उसमें शामिल लोगों की सूची तैयार कर उन पर कार्रवाई करें. एसएसपी ने पर्व-त्योहारों को देखते हुए आशंति फैलाने वाले लोगों को चिहिन्त करने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें-रामगढ़ः रेलवे स्टेशन से अतिक्रमण हटाने की नोटिस से मचा हड़कंप, सांसद जयंत सिन्हा और विधायक अंबा प्रसाद ने किया निरीक्षण
क्राइम मीटिंग का एजेंडा अब पहले तय होगा
अब क्राइम मीटिंग का एजेंडा पहले से ही तय किया जाएगा. अगली क्राइम मीटिंग मानव तस्करी के मामलों को लेकर होगी. एसएसपी ने सभी थानेदारों को निर्देश दिया कि तय एजेंडे से जुड़े जितने भी मामले हैं, उन पर क्या कार्रवाई की गई है, उसकी जानकारी मीटिंग में देंगे.