झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सावधान! राष्ट्रीय औसत से ज्यादा रफ्तार से झारखंड में फैल रहा कोरोना, कुल 2904 एक्टिव केस

झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब तेज हो गयी है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है. मौजूदा समय की बात करें तो राज्य में कुल 2 हजार 904 एक्टिव केस हैं, जिसमें सबसे ज्यादा 1 हजार 277 केस रांची में ही हैं.

spreading-of-corona-in-jharkhand-higher-than-national-average
झारखंड में कोरोना

By

Published : Jan 2, 2022, 3:09 PM IST

रांचीः राज्य में कोरोना का फैलाव बढ़ता ही जा रहा है. झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार राष्ट्रीय औसत से ज्यादा हो गया है. ये पूरे प्रदेश के लिए चिंता का विषय है. ताजा हालात ऐसे हैं कि 2 हजार 904 एक्टिव केस प्रदेश में हैं, जिसमें सबसे ज्यादा 1 हजार 277 केस राजधानी रांची में ही हैं. वहीं पाकुड़ ही एकमात्र जिला है जहां कोरोना का एक भी मरीज नहीं है.

इसे भी पढ़ें- भारत में कोविड-19 के 27,553 नए मामले, ओमीक्रोन के 1,525 केस दर्ज

कोरोना संक्रमण की रफ्तार राष्ट्रीय औसत से ज्यादा बढ़ रही है. झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी तेज है. राज्य में संक्रमण दर 2.9 प्रतिशत से भी तेज गति से बढ़ रहा है तो राज्य के छह जिले ऐसे हैं जहां संक्रमण की रफ्तार परेशान करने वाली है. अकेले रांची में 1 हजार 277 एक्टिव केस हैं. वहीं धनबाद में 257, जमशेदपुर में 278, पश्चिमी सिंहभूम में 106, कोडरमा में 375, हजारीबाग 146 में एक्टिव केस हैं, ये ऐसे 6 जिले हैं जहां एक्टिव केस की संख्या 100 से ऊपर है. पाकुड़ ही राज्य का ऐसा एकमात्र जिला है जहां अभी तक कोरोना के एक भी एक्टिव केस नहीं है जबकि अन्य 23 जिलों में कोरोना की तीसरी लहर में मरीज मिलने शुरू हो गए हैं.

कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड
झारखंड में कोरोना का 7डेज ग्रोथ रेट 0.12 प्रतिशत (0.03 प्रतिशत राष्ट्रीय दर) हो गया है. वहीं 7डेज डबलिंग 592 दिन का (2 हजार 367 दिन का राष्ट्रीय औसत) और रिकवरी रेट 97.71 फीसदी (98.4 प्रतिशत राष्ट्रीय औसत) है.

झारखंड में वैक्सीनेशन घट गया

राज्य में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है तो दूसरी ओर कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार में कमी आई है. एक जनवरी 2022 को राज्य में महज 32 हजार 283 लोगों ने वैक्सीन लिया. जिसमें दूसरा और 13 हजार 969 लोगों ने दूसरा डोज लिया है. इस तरह राज्य में अभी तक 23 प्रतिशत लोगों ने पहला और 53 प्रतिशत लोगों ने दूसरा डोज नहीं लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details