रांचीः राज्य में कोरोना का फैलाव बढ़ता ही जा रहा है. झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार राष्ट्रीय औसत से ज्यादा हो गया है. ये पूरे प्रदेश के लिए चिंता का विषय है. ताजा हालात ऐसे हैं कि 2 हजार 904 एक्टिव केस प्रदेश में हैं, जिसमें सबसे ज्यादा 1 हजार 277 केस राजधानी रांची में ही हैं. वहीं पाकुड़ ही एकमात्र जिला है जहां कोरोना का एक भी मरीज नहीं है.
इसे भी पढ़ें- भारत में कोविड-19 के 27,553 नए मामले, ओमीक्रोन के 1,525 केस दर्ज
कोरोना संक्रमण की रफ्तार राष्ट्रीय औसत से ज्यादा बढ़ रही है. झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी तेज है. राज्य में संक्रमण दर 2.9 प्रतिशत से भी तेज गति से बढ़ रहा है तो राज्य के छह जिले ऐसे हैं जहां संक्रमण की रफ्तार परेशान करने वाली है. अकेले रांची में 1 हजार 277 एक्टिव केस हैं. वहीं धनबाद में 257, जमशेदपुर में 278, पश्चिमी सिंहभूम में 106, कोडरमा में 375, हजारीबाग 146 में एक्टिव केस हैं, ये ऐसे 6 जिले हैं जहां एक्टिव केस की संख्या 100 से ऊपर है. पाकुड़ ही राज्य का ऐसा एकमात्र जिला है जहां अभी तक कोरोना के एक भी एक्टिव केस नहीं है जबकि अन्य 23 जिलों में कोरोना की तीसरी लहर में मरीज मिलने शुरू हो गए हैं.