रांची: झारखंड में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए सीआईडी मुख्यालय ने बड़ी तैयारी की है. सीआईडी ने आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए सभी जिलों के एसपी को जो टास्क दिया है, उसके मुताबिक जिलों में आदतन अपराध करने वालों का डोजियर खोला जाएगा.
गिरोह के सदस्यों की डिटेल होगी तैयार
इसके बाद ही अपराधियों को सजा दिलाई जा सके, इसके लिए प्रत्येक जिले के 10 शीर्ष अपराधियों के खिलाफ दर्ज मामले में साक्ष्य जुटाकर दर्ज मामलों के स्पीडी ट्रायल का निर्देश दिया गया है. कुख्यात आपराधिक गिरोह के सदस्यों की डिटेल भी तैयार की जाएगी.
ये भी पढ़ें-DSP पर अवैध संबंध का आरोप, सीआईडी से पुलिस मुख्यालय ने मांगी रिपोर्ट
जेल में अपराधियों से मिलने वाले भी निशाने पर
सीआईडी मुख्यालय के नए आदेश के बाद जेल में बंद अपराधियों से मिलने वालों पर भी पूरी निगरानी रखी जाएगी. सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिया गया है कि वह जेल में बंद अपराधियों के आगंतुकों, सहयोगियों, परिवार के सदस्यों का मोबाइल नंबर, पूरा पता और पहचान प्राप्त कर उनकी निगरानी रखेंगे. जेल में बंद कुख्यात अपराधियों पर सीसीए और छूट चुके कुख्यातों पर तड़ीपार की कार्रवाई का निर्देश भी दिया गया है. प्रत्येक थानावार दो अपराधियों को चिन्हित कर सीसीए की कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.
ये भी पढ़ें-दारोगा बहाली में हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देगी सरकार, कोर्ट ने दिया था बहाली का आदेश
पॉन्जी स्कीम और नन बैंकिंग पर होगी कार्रवाई
अवैध रूप से संचालित पॉन्जी स्कीम और नन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावे अपराधियों के फर्जी जमानतदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने, अपराधियों की चल- अचल संपत्ति का पता लगाकर जब्ती का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश भी दिया गया है.