रांचीः गोड्डा के आश्रम में साध्वी से दुष्कर्म मामले में आरोपियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलेगा. गोड्डा के एसपी वाईएस रमेश ने इस बात की पुष्टि की है. सोमवार की रात गोड्डा के आश्रम में साध्वी के साथ दो आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था.
दोनों आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में गोड्डा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद फोरेंसिक साक्ष्य भी जुटाए गए हैं, ताकि आरोपियों को सजा दिलायी जा सके. आरोपियों के डीएनए का मिलान भी साध्वी के शरीर में मिले डीएनए से किया जाएगा. वहीं पूरे मामले की मॉनिटरिंग भी उच्च स्तर पर की जाएगी.