रांची: ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में अब श्रद्धालुओं को विशेष पूजा करना महंगा पड़ेगा. क्योंकि विशेष पूजा के लिए पहले की सहयोग राशि में बढ़ोतरी की गई है. लेकिन अच्छी खबर ये है कि लाल कार्ड धारियों को पहाड़ी मंदिर में शादी करने पर विशेष छूट दी जाएगी. ऐसे में पहाड़ी मंदिर झारखंड का एकलौता ऐसा मंदिर हो गया है. जहां लाल कार्ड धारियों को छूट दी जाएगी.
दरअसल, पहाड़ी मंदिर में विशेष पूजा के लिए सहायता राशि की दरों में बढ़ोतरी की गई है. जिसके बाद पहाड़ी मंदिर में पूजा करना तो महंगा पड़ेगा, वहीं गरीबों की शादी कम सहायता राशि में हो सकेगी. पहाड़ी मंदिर विकास समिति ने बैठक कर इसका निर्णय लिया है. समिति के सचिव और सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा द्वारा अनुमति दे दी गयी है. जिसके लिए नई सहायता शुल्क निर्धारित की गई है. इसके तहत लाल कार्ड धारी को शादी के लिए वर पक्ष की ओर से 151 जबकि कन्या पक्ष को मात्र 51 रुपये सहायता शुल्क देने होंगे. वहीं, सामान्य लोगों की श्रेणी की शादी में वर पक्ष को 751 रुपये जबकि कन्या पक्ष को 251 रुपये सहायता शुल्क देने होंगे.