झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पहाड़ी मंदिर में भक्तों को विशेष पूजा करना पड़ेगा महंगा, लाल कार्ड धारियों को मिलेगी छूट - पहाड़ी मंदिर में विशेष पूजा

राजधानी की ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में श्रद्धालुओं को विषेश पूजा के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे. पहले जहां श्रद्धालु 501 रुपये में रुद्राभिषेक करते थे वहीं अब भक्तों को 11 सौ रुपए चुकाने पड़ेंगे. जबकि लाल कार्ड धारियों को पूजा से लेकर शादी करने में विशेष छूट मिलेगी.

पहाड़ी मंदिर में पूजा करना हुआ महंगा

By

Published : Sep 19, 2019, 7:46 PM IST

Updated : Sep 19, 2019, 9:44 PM IST

रांची: ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में अब श्रद्धालुओं को विशेष पूजा करना महंगा पड़ेगा. क्योंकि विशेष पूजा के लिए पहले की सहयोग राशि में बढ़ोतरी की गई है. लेकिन अच्छी खबर ये है कि लाल कार्ड धारियों को पहाड़ी मंदिर में शादी करने पर विशेष छूट दी जाएगी. ऐसे में पहाड़ी मंदिर झारखंड का एकलौता ऐसा मंदिर हो गया है. जहां लाल कार्ड धारियों को छूट दी जाएगी.

देखें पूरी खबर

दरअसल, पहाड़ी मंदिर में विशेष पूजा के लिए सहायता राशि की दरों में बढ़ोतरी की गई है. जिसके बाद पहाड़ी मंदिर में पूजा करना तो महंगा पड़ेगा, वहीं गरीबों की शादी कम सहायता राशि में हो सकेगी. पहाड़ी मंदिर विकास समिति ने बैठक कर इसका निर्णय लिया है. समिति के सचिव और सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा द्वारा अनुमति दे दी गयी है. जिसके लिए नई सहायता शुल्क निर्धारित की गई है. इसके तहत लाल कार्ड धारी को शादी के लिए वर पक्ष की ओर से 151 जबकि कन्या पक्ष को मात्र 51 रुपये सहायता शुल्क देने होंगे. वहीं, सामान्य लोगों की श्रेणी की शादी में वर पक्ष को 751 रुपये जबकि कन्या पक्ष को 251 रुपये सहायता शुल्क देने होंगे.

वहीं, पहले रुद्राभिषेक के लिए 501 रुपये सहायता राशि लगती थी. अब 11 सौ रुपए लगेंगे. उसी तरह अमावस्या काली पूजा के लिए पहले 14 सौ रुपए लगते थे. अब 15 सौ रुपए लगेंगे. पूजन सामग्री सहयोग राशि की पुरानी दर 201 रुपये थी. अब 11 सौ रुपए होगी. इसी तरह सत्यनारायण पूजा पहले 51 रुपये की सहयोग राशि से होती थी. उसके लिए 251 रुपये लगेंगे. मुंडन के लिए 11 रुपये लगते थे. अब 101 रुपये देने पड़ेंगे.

ये भी पढ़ें-धनबाद: विश्वकर्मा प्रतिमा विसर्जन में अश्लील डांस, फिल्मी गानों पर ठुमकते नजर आए रेलकर्मी

बता दें कि दोपहिया और तिपहिया वाहन की पूजा के लिए पहले 51 रुपये की सहयोग राशि लगती थी, अब 201 लगेंगे. भोग लगाने के लिए सहयोग राशि के रूप में 301 रुपये दिए जाते थे, अब 11 सौ रुपये लगेंगे और दैनिक प्रसाद वितरण भी 25 सौ रुपये की सहयोग राशि से श्रद्धालु करा पाएंगे.

Last Updated : Sep 19, 2019, 9:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details