झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के बाद तुरंत होगी कॉपी जांच, सही मूल्यांकन के लिए शिक्षकों को मिलेगी ट्रेनिंग - झारखंड एकेडमिक काउंसिल

जैक की मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 11 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित होगी. जिसके तुरंत बाद उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन होंगे. जिसे लेकर जैक के चेयरमैन अरविंद प्रसाद सिंह ने बताया कि कॉपी के सही मूल्यांकन के लिए शिक्षको को ट्रेनिंग दी जाएगी.

teachers regarding evaluation in ranchi
मैट्रिक और इंटर की परीक्षा

By

Published : Feb 9, 2020, 5:42 PM IST

रांची: 11 फरवरी से 28 फरवरी तक मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं आयोजित की जा रही है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से आयोजित इन परीक्षाओं को लेकर जैक के चेयरमैन अरविंद प्रसाद सिंह ने प्रशिक्षण के बारे में कई विशेष जानकारियां दी हैं.

देखें पूरी खबर

2020 के मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 11 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित होंगी. 28 फरवरी को परीक्षाएं समाप्त होने के बाद मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. जो शिक्षक पहले इस तरीके की परीक्षाओं के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लिए हैं. वैसे नवनियुक्त 320 टीजीटी शिक्षकों को परीक्षा संचालन और मूल्यांकन को लेकर विशेष प्रशिक्षण दिया गया.

ये भी पढ़ें-टिप्स अपनाएं नंबर पाए, परीक्षा में पास होने की मैडम दे रहीं 'मंत्र'

जैक अध्यक्ष ने दिया प्रशिक्षण
राजधानी रांची के जिला स्कूल परिसर में यह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसे झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने नव चयनित शिक्षकों को बच्चों के साथ अन्याय न हो इसे लेकर कई तरह की जानकारी दी. इसके साथ ही मूल्यांकन के दौरान मोबाइल पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की बात भी कही. मौके पर उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में मूल्यांकन में अनियमितता नहीं बरती जाएगी. तमाम शिक्षक अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए मूल्यांकन करेंगे. उत्तर पुस्तिकाओं में अगर कुछ त्रुटि हो तो शिक्षकों की जिम्मेदारी बनती है उस त्रुटि को दूर कर परीक्षार्थियों को इसकी जानकारी दें. इस प्रशिक्षण शिविर में खासकर नवनियुक्त खूंटी और लोहरदगा जिले के शिक्षक शामिल हुए.

इस परीक्षा के सफल आयोजन और कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने लगातार प्रयास किए हैं और इसी कड़ी में राजधानी रांची स्थित जिला स्कूल सभागार में इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसे जैक अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने संबोधित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details