रांचीः हटिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का आवागमन जारी है. 26 मई को मंडल के हटिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 09587 बोरीवली महाराष्ट्र से एक स्पेशल ट्रेन का आगमन हुआ. इस ट्रेन से लगभग 1400 यात्री हटिया पहुंचे. रेलवे स्टेशन पर इन यात्रियों का कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए प्रोटोकॉल के तहत मंडल के अधिकारियों की टीम और डॉक्टर ने स्क्रीनिंग की. जिसके बाद सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए प्लेटफार्म से यात्रियों को बाहर तक निकाला गया. बस के जरिए तमाम यात्रियों को विभिन्न जिलों के लिए रवाना किया गया.
महाराष्ट्र से हटिया पहुंचे 1400 मजदूरों की हुई स्क्रीनिंग, 4 और स्पेशल ट्रेनों का होगा आगमन - हटिया आने वाली स्पेशल ट्रेन में यात्रियों को हुई परेशानी
रांची के हटिया रेलवे स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के आने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को 1400 यात्रियों को लेकर स्पेशल ट्रेन हटिया रेलवे स्टेशन पहुंची. स्टेशन परिसर में तमाम यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई. उसके बाद बसों के जरिए गंतव्य के लिए भेजा गया. वहीं बुधवार को 4 और स्पेशल ट्रेनों का आगमन होगा, जिसे लेकर जिला प्रशसान ने पूरी तैयारी की है.
ये भी पढ़ें-धनबादः PMCH में कोरोना सैंपल की जांच में हुई बड़ी चूक, 2 नेगेटिव रिपोर्ट निकली पॉजिटिव
यात्रियों ने की शिकायत
इस ट्रेन से पहुंचे यात्रियों ने हटिया रेलवे स्टेशन पर काफी शिकायतें की हैं. यात्रियों की माने तो रात भर ट्रेन को राउरकेला स्टेशन पर रोक कर रखा गया था और उस दौरान पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं की गई थी. इधर और एक ट्रेन पानीपत से यात्रियों को लेकर देर रात हटिया रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. इस ट्रेन में 1200 से अधिक यात्री हटिया पहुंचेंगे. इसे लेकर जिला प्रशासन ने भी सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए व्यवस्थाएं कर रखी हैं.
बता दें कि बुधवार को चार ट्रेनें देश के विभिन्न क्षेत्रों से हटिया स्टेशन पहुंचेंगी. तमाम श्रमिक स्पेशल ट्रेनें ही हैं. इन ट्रेनों को रिसीव करने के लिए हटिया रेलवे स्टेशन पर विशेष व्यवस्था की गई है. वहीं जानकारी मिल रही है कि गुमला और लोहरदगा के 750 प्रवासी श्रमिक लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर बुधवार को पहुंचेंगे. लगभग सुबह 4:00 बजे यह ट्रेन लोहरदगा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी .