रांची:तीर्थ यात्रियों को लेकर रांची रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन रवाना हुई. यह ट्रेन तीर्थ यात्रियों को चारों धामों की यात्रा कराएगी. ट्रेन को रांची के सांसद संजय सेठ और रेलवे के अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर कई समाजसेवी भी स्टेशन पर मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें: आईआरसीटीसी संग करिए भारत दर्शन, झारखंड के यात्रियों को लेकर 12 दिसंबर को रवाना होगी तीर्थ यात्रा विशेष ट्रेन
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) के द्वारा चलाई जा रही तीर्थ यात्रा के लिए विशेष ट्रेन यात्रियों को हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, वृंदावन, वैष्णो देवी और अयोध्या का भ्रमण कराएगी. रांची रेलवे स्टेशन से करीब ढाई सौ यात्रियों को लेकर निकली यह ट्रेन बिहार, यूपी होते हुए चारों धाम की यात्रा पर पहुंचेगी.
20 दिसंबर को वापस लौटेगी ट्रेन
मौके पर मौजूद सांसद संजय सेठ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने आजादी के 75 साल बाद यह सोचा कि सनातनियों को भी चार धाम की यात्रा करवाई जाए. आज उन लोगों का भी सपना साकार हो रहा है. जो चार धाम की यात्रा करना चाहते थे. वहीं मौके पर यात्रा सेवा समिति रेल मंत्रालय रेलवे बोर्ड, भारत सरकार के सदस्य गुरविंदर सिंह सेठी ने कहा कि लगातार तीर्थ यात्रियों को विभिन्न धामों का दर्शन करवाया जा रहा है. इसी क्रम में रविवार को चार धाम की यात्रा के लिए यह ट्रेन रांची रेलवे स्टेशन से रवाना की गई. यात्रियों को चारों धाम का दर्शन करवाकर 20 दिसंबर को यह ट्रेन वापस लौट जाएगी.