झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

क्रिकेट की दीवानगी में छोड़ी कई नौकरी, मिलिए इस जबरा फैन सुधीर से, जो हर जगह बढ़ाते हैं टीम इंडिया का हौसला - भारत और साउथ अफ्रीका मैच

भारत और साउथ अफ्रीका का मैच देखने रांची आए सचिन तेंदुलकर के फैन सुधीर चौधरी ने ईटीवी भारत से बातचीत की. एडिलेड से लेकर मेलबर्न, भारत से लेकर पाकिस्तान तक अपने शरीर पर तिरंगा पेंट किए यह शख्स सचिन और टीम इंडिया की दीवानगी झलकाता नजर आता है. इस जबरा फैंन के पास कोई जॉब नहीं है, लेकिन फिर भी आज सबके चहेते हैं.

सचिन के फैन सुधीर चौधरी

By

Published : Oct 21, 2019, 1:45 PM IST

Updated : Oct 21, 2019, 1:51 PM IST

रांची: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट मैच को लेकर रोमांच बरकरार है. कई स्टार खिलाड़ियों के अलावे वीआईपी और वीवीआईपी की भरमार है. जेएससीए स्टेडियम में आयोजित इस मैच को देखने फैंस की भीड़ उमड़ रही है, लेकिन एक ऐसा भी फैन है, जो सैकड़ों अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम में मैच देख चुके हैं. वो हैं सचिन तेंदुलकर के जबरा फैन सुधीर चौधरी.

सचिन के फैन सुधीर चौधरी से खास बातचीत


सचिन तेंदुलकर के फैन सुधीर चौधरी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि क्रिकेट के प्रति उनकी दीवानगी कितनी है. एडिलेड से लेकर मेलबर्न, भारत से लेकर पाकिस्तान तक अपने शरीर पर तिरंगा पेंट किए यह शख्स सचिन और टीम इंडिया की दीवानगी झलकाता नजर आता है. इस जबरा फैंन के पास कोई जॉब नहीं है, लेकिन फिर भी आज सबके चहेते हैं.


सेलिब्रिटी बन चुके सचिन के फैन सुधीर चौधरी ने ईटीवी भारत की टीम के साथ बातचीत के दौरान कई पहलुओं की जानकारी दी. अपने शुरुआती दौर के साथ ही आज तक के दौर के संबंध में भी बात की है. टीम इंडिया के हर मैच में वह मैदान में मौजूद होते हैं. यह सुपरमैन की तरह टीम इंडिया के हर मैच में हौसला बढ़ाने ग्राउंड में पहुंचते हैं. अपने हाथों से विशाल तिरंगा ऐसे लहराते हैं मानो इसी पर उनकी जिंदगी टिकी हो. सचिन तेंदुलकर और टीम इंडिया का यह दीवाना आज हर एड, रेडियो, न्यूज पेपर और टीवी पर छाया हुआ रहता है.

ये भी पढे़ं:JVM की जनादेश यात्रा का पहला चरण समाप्त, बाबूलाल मरांडी ने कहा- BJP को मिलेगा करारा जबाव

मूल रूप से मुजफ्फरपुर के रहने वाले सुधीर चौधरी को गौतम के नाम से भी लोग पुकारते हैं. इनकी असल जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है. मैच के लिए टिकट कलेक्टर की नौकरी छोड़ दी और आज जो जिंदगी सुधीर जी रहे हैं. उसके लिए सुधीर ने 3 नौकरियां छोड़ी हैं. सुधीर मुजफ्फरपुर बिहार की सुधा डेयरी मे भी जॉब कर चुके हैं. सुधीर ने शिक्षामित्र का भी काम किया है. क्योंकि यह दूसरी नौकरी की तरह फुल टाइम नहीं थी. इसलिए उन्हें टीम इंडिया का मैच देखने का मौका मिल जाता था. 2005 में फिजिकल टेस्ट एलिमेंट्री एग्जाम पास करने के बाद उन्हें इंडियन रेलवे में टीटीई की नौकरी मिली, लेकिन इस नौकरी को भी सुधीर ने इंडिया-पाकिस्तान के छठे वनडे मैच के कारण छोड़ दिया और इंटरव्यू का लेटर ही फाड़ दिया.

Last Updated : Oct 21, 2019, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details