रांचीः कोयला के लिए देशभर में विख्यात झारखंड के धनबाद में बड़े पैमाने पर कोयला की तस्करी की जा रही है. लगातार कोयला तस्करी की मिल रही शिकायतों के बाद सीआईडी मुख्यालय के निर्देश पर सीआईडी के अफसरों ने धनबाद जाकर पूरे मामले की जांच की थी. सीआईडी को अपने जांच के दौरान कई अहम जानकारियां मिली हैं. साथ ही कई तस्करों के नाम भी हाथ लगे हैं. सीआईडी की रिपोर्ट पर डीजीपी नीरज सिन्हा ने बोकारो डीआईजी से पूरे मामले में रिपोर्ट मांगी है.
ये भी पढ़ेंःधनबाद में दो गुटों में ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत
क्या मिला जांच के दौरान
सीआईडी अफसरों को धनबाद में जांच के दौरान निरसा, मैथन और पंचेत थाना क्षेत्रों में कोयला तस्करी होने की जानकारी मिली है. जानकारी के मुताबिक, धनबाद में कोयला तस्करी कराने वालों में मैनेजर राय, फनी गोप समेत दर्जनों नाम है. सीआईडी ने जांच रिपोर्ट में निरसा, मैथन और पंचेत इलाके में कोयला की तस्करी करने वाले लोग और उनके मॉड्स के बारे में बताया है. जांच के बाद सीआईडी ने अपनी रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में डीजीपी नीरज सिन्हा को भेजी थी. जिसके बाद डीजीपी ने पूरे मामले में बोकारो रेंज के डीआईजी कन्हैया मयूर पटेल से जांच कर रिपोर्ट की मांग की है.
पुलिस की भूमिका नहीं
हालांकि सीआईडी ने जो रिपोर्ट डीजीपी को सौंपी है, उसमें कोयला तस्करी के मामले में धनबाद पुलिस की भूमिका का कोई जिक्र नहीं है. सीआईडी के जांच में यह बात सामने आई है कि चोरी-छिपे कोयला खनन और तस्करी का काम एक खास सिंडिकेट के द्वारा किया जा रहा है.
तय समय में जांच कर बिंदूवार रिपोर्ट देने का निर्देश
सीआईडी की जांच रिपोर्ट के आधार पर बोकारो डीआईजी से बिंदुवार रिपोर्ट मांगी गई है. तय समय के भीतर जांच कर डीआईजी पूरी रिपोर्ट देंगे. पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के मुताबिक, हाल के दिनों में कई स्रोतों से कोयला तस्करी की शिकायतें मिल रही थीं. शिकायतों के आधार पर सीआईडी ने जांच कर अपनी रिपोर्ट दी थी.