झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड विधानसभा के नए भवन में होगा विशेष सत्र, पेपरलेस विधानसभा को लेकर विधायकों में उत्साह

चतुर्थ झारखंड विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र शुक्रवार को विधानसभा की नई इमारत में होगा. इसको लेकर विधायकों में काफी उत्साह का माहौल है. यह देश का पहला पेपरलेस विधानसभा भवन है.

विशेष सत्र

By

Published : Sep 12, 2019, 7:08 PM IST

रांची: चतुर्थ झारखंड विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र शुक्रवार को विधानसभा की नई इमारत में होगा. राजधानी रांची के धुर्वा स्थित कुटे में बने विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. उद्घाटन के 24 घंटे के बाद बुलाए गए इस विशेष सत्र में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण होगा.

देखें पूरी खबर


इसके साथ ही सदन के अन्य कार्य संपादित किए जाएंगे. 465 करोड़ की राशि से बने झारखंड विधानसभा के नए भवन में मौजूदा सरकार का संभवतः यह आखिरी सत्र होगा. चतुर्थ झारखंड विधानसभा का कार्यकाल जनवरी 2020 के पहले हफ्ते में समाप्त हो जाएगा. इसलिए इस विशेष सत्र को मौजूदा सरकार का आखिरी सत्र माना जा रहा है.


बता दें कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 28 दिसंबर 2014 को राज्य के दसवें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. उसके बाद चतुर्थ झारखंड विधानसभा का सत्र आहूत किया गया था. 15 नवंबर 2000 में एकीकृत बिहार से अलग हुए झारखंड की विधानसभा एचईसी के रशियन हॉस्टल के लेनिन हॉल में चल रही थी. लगभग 19 वर्षों के बाद झारखंड विधानसभा की अपनी इमारत मौजूदा सरकार के कार्यकाल में बनी है.

देखें पूरी खबर


यह देश का पहला पेपरलेस विधानसभा भवन है. जहां जल और ऊर्जा संरक्षण की व्यवस्था के साथ-साथ छत पर झारखंड की संस्कृति की झलक, आगंतुकों के लिए विशेष गैलरी बनाई गई है. इसको लेकर विधायकों में काफी उत्सुकता का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details