रांची: चतुर्थ झारखंड विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र शुक्रवार को विधानसभा की नई इमारत में होगा. राजधानी रांची के धुर्वा स्थित कुटे में बने विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. उद्घाटन के 24 घंटे के बाद बुलाए गए इस विशेष सत्र में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण होगा.
इसके साथ ही सदन के अन्य कार्य संपादित किए जाएंगे. 465 करोड़ की राशि से बने झारखंड विधानसभा के नए भवन में मौजूदा सरकार का संभवतः यह आखिरी सत्र होगा. चतुर्थ झारखंड विधानसभा का कार्यकाल जनवरी 2020 के पहले हफ्ते में समाप्त हो जाएगा. इसलिए इस विशेष सत्र को मौजूदा सरकार का आखिरी सत्र माना जा रहा है.