रांची: राजधानी में शिव भक्तों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए शहर भर में करीब 1500 जवान लगाए गए हैं. डीएसपी स्तर के अधिकारी सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग करेंगे. इलाके के थानेदार और बाइक पेट्रोलिंग दस्ता नियमित रूप से पेट्रोलिंग करेगी. इसके अलावा पर्याप्त संख्या में महिला पुलिसकर्मी और सादे लिबास में पुलिसकर्मी भी तैनात होंगे. सीसीटीवी से भी निगरानी रखी जाएगी.
सावन की पहली सोमवारी को लेकर प्रशासन की तैयारी, रांची में 15 सौ जवान तैनात - झारखंड न्यूज
सावन की पहली सोमवारी को लेकर रांची पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. शहर के पहाड़ी मंदिर सहित सभी शिवालयों में उमड़ने वाली भीड़ को मद्देनजर रखते हुए, रविवार की रात से ही बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है.
पहाड़ी मंदिर के आसपास होगा रूट डायवर्ट
एसएसपी अनीश गुप्ता ने कहा कि सावन की पहली सोमवारी पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभी थानेदारों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. पहाड़ी मंदिर के आसपास वाली सड़कों का ट्रैफिक रूट बदला हुआ रहेगा. रविवार की रात 12 बजे के बाद से ही हरमू रोड और रातू रोड से बड़े वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है. हरमू रोड का एक छोर, जबकि रातू रोड में मीनाक्षी सिनेमा गली से लेकर रातू रोड तक का सड़क ब्लॉक रहेगा. यह स्थिति, सोमवार की भीड़ समाप्ति तक रहेगी और ट्रैफिक पुलिस ने इसकी व्यापक तैयारी कर ली है. करीब 100 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.
एंबुलेंस भी होंगे तैनात
पहली सोमवारी के दिन राजधानी के सभी शिवालयों में कांवरियों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. ऐसे में पुलिस की टीम ने भीड़ की वजह से बेहोश होने वाले कांवरियों के लिए भी डॉक्टरों की टीम का बंदोबस्त कर दिया गया है. इसके अलावा राजधानी में 2 एंबुलेंस सिर्फ कांवरियों के लिए तैनात किए गए हैं.