रांची: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में छात्राओं को मोटिवेट करने के उद्देश्य से महिला दिवस के उपलक्ष में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान लंदन से पहुंची साइकिलिस्ट हना कर्ण ने विद्यार्थियों को खुश रखने के टिप्स दिए. इसके साथ ही कैसे विपरीत परिस्थितियों में आगे बढ़ना है. इसे लेकर भी कई जानकारियां दी गई. मौके पर समाजसेवी रश्मि सहाय ने छात्राओं को अपने कई अनुभव को साझा किया.
डीएसपीएमयू के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम के जरिये छात्राओं के बीच जागरूकता बढ़ाना उद्देश्य दिखा. दरअसल लंदन के वेतमान से पहुंची साइकिलिस्ट हना कर्ण पूरी दुनिया में साइकिल से घूम घूम कर पर्यावरण को लेकर लोगों के बीच जागरूकता बढ़ा रही है. इसके साथ ही अनुपयोगी चीजों को उपयोगी कैसे बनाया जाए इसकी जानकारी भी भारत के गांव-गांव पहुंचकर दे रही है. वह पूरे विश्व के साथ-साथ भारत का भ्रमण साइकिल से कर रही है. इन तमाम अनुभवों को इस विशेष कार्यक्रम के दौरान छात्राओं से उन्होंने साझा की है.