रांची: झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद अब राज्य की जनता की नजर किए गए वादों पर है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा है कि जनता के आशीर्वाद से ही महागठबंधन की सरकार बनी है. सरकार जनता को नहीं भूलेगी और हर वादे को पूरा करेगी. इसके साथ ही उन्होंने मोमेंटम झारखंड के मामले पर कहा है कि सरकार यह जरूर जानना चाहेगी कि इस आयोजन में किए गए खर्च का जनता को कितना लाभ मिला या ये सिर्फ फिजूलखर्ची मात्र थी.
जनता के आशीर्वाद से ही महागठबंधन की सरकार बनी, जनता को नहीं भूलेगी सरकार: रामेश्वर उरांव - momentum jharkhand
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कैबिनेट मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा है कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कोटे से पांच मंत्री पद की मांग की गई है, जिस पर बातचीत चल रही है और जल्द ही निर्णय भी सामने आ जाएंगे.
कैबिनेट मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा है कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कोटे से पांच मंत्री पद की मांग की गई है, जिस पर बातचीत चल रही है और जल्द ही निर्णय भी सामने आ जाएंगे. उन्होंने कहा कि जनता से किए गए वादों को लेकर काम किए जा रहे हैं और उसे पूरा करने के लिए समय सीमा रखा जाएगा. इसके साथ ही कैबिनेट में चर्चा करते हुए सरकार के सामने उन वादों को रखा जाएगा. उन्होंने राज्य की जनता को संदेश देते हुए कहा है कि उनका आशीर्वाद प्राप्त हुआ, जिसकी वजह से कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की है और महागठबंधन की सरकार बनी है.
ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले उद्योगपति नवीन जिंदल, दी शुभकामनाएं
वहीं, मोमेंटम झारखंड के मामले पर उन्होंने कहा कि फिलहाल सरकार में चर्चा नहीं हुई है, लेकिन हम जरूर देखना चाहेंगे कि मोमेंटम झारखंड में जो खर्च हुआ, उसका जनता को लाभ मिला या नहीं. जनता के पैसे खर्च हुए हैं और अगर उसका फायदा जनता को नहीं मिला है तो यह फिजूल खर्ची है. इससे हम सीख भी लेंगे कि हमारी सरकार में ऐसे फिजूल खर्चे न हो.