झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

EXCLUSIVE: प्रवासी श्रमिकों के रेलवे टिकट के पैसे वापस करेगी सरकार, मंत्री मिथिलेश ठाकुर की घोषणा - Drinking Water and Sanitation Minister Mithilesh thakur

दूसरे राज्यों में फंसे झारखंड के श्रमिकों की घर वापसी का सिलसिला शुरू हो चुका है. इस बीच पेयजल और स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर के एक ट्वीट से विवाद पैदा हो गया. इस पर पंजाब प्रशासन की ओर से कहा गया कि ऐसे ट्वीट की वजह से बड़ी संख्या में मजदूर स्टेशन पहुंच सकते थे और इससे दिक्कत हो सकती थी. इस मामले पर ईटीवी भारत की टीम ने मंत्री से खास बातचीत की.

special interview of Drinking Water and Sanitation Minister Mithilesh thakur
मंत्री मिथिलेश ठाकुर

By

Published : May 6, 2020, 6:13 PM IST

रांचीः कोरोना संक्रमण के दौर में दूसरे राज्यों में फंसे झारखंड के श्रमिकों की घर वापसी का सिलसिला शुरू हो चुका है. इस बीच गढ़वा के झामुमो विधायक और हेमंत सरकार में पेयजल और स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर के एक ट्वीट से विवाद पैदा हो गया, जिस पर उन्होंने अपनी सफाई दी है. मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने ट्वीट किया था कि 5 मई को हरियाणा और जालंधर से दो ट्रेन झारखंड के लिए चलेंगी. इस पर पंजाब प्रशासन की ओर से कहा गया कि ऐसे ट्वीट की वजह से बड़ी संख्या में मजदूर स्टेशन पहुंच सकते थे और इससे दिक्कत हो सकती थी. इसके जवाब में मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि उन्होंने जो बात ट्विटर पर शेयर की थी वह सौ फीसदी सही थी. दो ट्रेन हरियाणा और जालंधर से आनी थी लेकिन किसी कारणवश एक ट्रेन को रीशेड्यूल किया गया. उन्होंने इससे जुड़ा रेलवे का डॉक्यूमेंट भी मीडिया के सामने रखा साथ ही यह भी बताया कि जालंधर से जो ट्रेन चली उसके बदले में पंजाब सरकार ने रेलवे को पैसे भी दिए हैं.

मंत्री का ट्वीट पर बयान

मजदूरों को रेलवे टिकट के पैसे लौटाएगी सरकार

यह बात अक्सर सामने आ रही है कि दूसरे प्रदेशों से आ रहे प्रवासी मजदूरों से रेलवे टिकट देकर पैसे वसूले जा रहे हैं. जबकि प्रावधान यह है कि रेलवे टिकट का 85% राशि रेलवे वाहन करेगी और 15% राशि संबंधित राज्य सरकार देगी. इस सवाल के जवाब में मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि यह गलती रेलवे की तरफ से हो रही है क्योंकि राज्य सरकार ने स्पष्ट कहा है कि हमारे जितने भी श्रमिक लौटेंगे उनके पैसे राज्य सरकार देगी.

ये भी पढ़ें-अगले आदेश तक HC में अति महत्वपूर्ण मामले पर सुनवाई होगी, चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन ने दिया आदेश

यह पूछने पर कि केंद्र और राज्य के बीच आपसी मसलों का खामियाजा मजदूरों को क्यों भुगतना पड़ रहा है और उन्हें विपदा की इस घड़ी में भी टिकट खरीदने पड़ रहे हैं. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि जितने भी मजदूरों से रेलवे के टिकट के नाम पर पैसे लिए गए हैं. उन सभी मजदूरों को राज्य सरकार पैसे लौटाएगी. मंत्री ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों के घर वापसी को लेकर हेमंत सरकार गंभीर है और इसी का नतीजा है कि आस-पड़ोस के राज्यों में फंसे श्रमिकों को लाने के लिए बसें भी भेजी जा रही हैं.

श्रमिकों के पैसे लौटाएगी राज्य सरकार
हटिया डैम का जलस्तर कम होने के कारण हो रही राशनिंग

पेयजल और स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि हटिया डैम का जलस्तर बहुत नीचे चला गया है इसकी वजह से वाटर सप्लाई की राशनिंग हो रही है. उन्होंने कहा कि पहले 4 दिनों तक राशनिंग हो रही थी अब सिर्फ 2 दिन सप्लाई में कटौती की गई है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि रुक्का डैम में इतना पानी है कि पूरी रांची को सप्लाई किया जा सकता है लेकिन पाइप की कनेक्टिविटी नहीं होने की वजह से हटिया के कुछ इलाकों में पानी पहुंचाना मुश्किल हो रहा है. मंत्री ने कहा कि इस बाबत प्राक्कलन बनाने का निर्देश दे दिया गया है और आने वाले समय में हटिया डैम पर वाटर सप्लाई की निर्भरता खत्म हो जाएगी. इस दिशा में सरकार काम कर रही है.

हटिया डैम के घटते जलस्तर पर चर्चा

ये भी पढ़ें-पति ने कुल्हाड़ी मारकर की पत्नी की हत्या, बाद में खुद जाकर किया सरेंडर

घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों को रोजगार देगी सरकार

प्रवासी मजदूरों के रोजगार पर बात

पेयजल और स्वच्छता मंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने सिर्फ बाहरी लोगों को फायदा पहुंचाने में दिलचस्पी दिखाई थी लेकिन वर्तमान सरकार यहां के लोगों के जीवन में बदलाव लाने के लिए सत्ता में आई है. जहां तक घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों के रोजगार का सवाल है तो इस दिशा में सरकार ने काम करने शुरू कर दिए हैं. इसी का नतीजा है कि ग्रामीण विकास विभाग की तरफ से पिछले दिनों 3 योजनाओं का शुभारंभ किया गया है जिसके जरिए ग्रामीण स्तर पर लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details