झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में सियासी हलचल, रांची से रायपुर के लिए विशेष विमान बुक - recommendation of the election commission

झारखंड में सियासी घमासान मचा हुआ है. कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि एक फ्लाइट रांची से रायपुर के लिए बुक की गई है.

Special flight booked from Ranchi to Raipur
Special flight booked from Ranchi to Raipur

By

Published : Aug 30, 2022, 10:16 AM IST

Updated : Aug 30, 2022, 10:26 AM IST

रांचीः मुख्यमंत्री से जुड़े खनन लीज मामले में चुनाव आयोग की सिफारिश(recommendation of the election commission) के बीच झारखंड में सियासी खिचड़ी फिर से पकने लगी है. ईटीवी भारत को मिली जानकारी के मुताबिक इंडिगो के एक स्पेशल फ्लाइट को बुक किया गया है(Special flight booked). यह फ्लाइट रांची एयरपोर्ट से शाम 4:15 बजे रायपुर के लिए उड़ान भरेगी.

अब सवाल है कि किसने और क्यों बुक कराया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस कमेटी की तरफ से फ्लाइट को बुक कराया गया है. यह भी जानकारी मिल रही है कि सियासी हालात से निपटने के लिए यूपीए के सभी विधायकों को रायपुर ले जाया जा सकता है. खबर यह भी है कि सत्ताधारी दल के विधायकों को सीएम आवास पहुंचने को कहा गया है.

बता दें कि मुख्यमंत्री से जुड़े ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में राजभवन की तरफ से अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं किए जाने के कारण झारखंड में राजनीतिक अस्थिरता का माहौल है. सत्ताधारी दल ने राज्यपाल से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है. ईटीवी भारत को मिली जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को विधायक पद से अयोग्य करार देने की सिफारिश की है. इस बीच पिछले 25 अगस्त से मुख्यमंत्री आवास पर सत्ताधारी दल के विधायकों की समय-समय पर बैठकें चल रही हैं. कांग्रेस के विधायकों को एकजुट रखने के लिए खुद प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने मोर्चा संभाल रखा है. सबसे खास बात है कि राजनीतिक अस्थिरता की वजह से झारखंड का विकास कार्य प्रभावित हुआ है, सचिवालय में गतिविधियां ठप थीं. हालांकि सोमवार को सचिवालय में हलचल देखने को मिली थी.

Last Updated : Aug 30, 2022, 10:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details