झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

आर्थिक स्थिति से कमजोर विद्यार्थियों के लिए आरयू चला रही है विशेष कोचिंग, छात्रों को मिल रहा लाभ - आरयू में कोचिंग फॉर पुअर पीजी स्टूडेंट्स

आरयू के फिजिक्स डिपार्टमेंट में पिछले 3 सालों से कोचिंग फॉर पुअर पीजी स्टूडेंट्स को लेकर एक विशेष कोर्स चलाया जा रहा है. जिससे आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को पढ़ाई में काफी सहायता मिलती है.

Poor PG Students in ru
रांची विश्वविद्यालय

By

Published : Dec 18, 2019, 11:33 AM IST

रांची: आरयू लगातार अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर तत्पर रहा है. विश्वविद्यालय के फिजिक्स विभाग में पिछले 3 वर्षों से कोचिंग फॉर पुअर पीजी स्टूडेंट्स को लेकर एक विशेष प्रोग्राम कोर्स चलाया जा रहा है. इससे विद्यार्थियों को काफी फायदा मिल रहा है.

देखें पूरी खबर

रांची विश्वविद्यालय की कोचिंग फॉर पीजी स्टूडेंट्स की शुरुआत 2016 में फिजिक्स डिपार्टमेंट के पीजी विभाग में हुई थी. अब तक 23 विद्यार्थियों को इस कोचिंग इंस्टीट्यूट के माध्यम से सरकारी नौकरियों में सफलता मिल चुकी है. इसी कड़ी में विद्यार्थियों को विभाग की तरफ से सम्मानित किया गया. जो विभिन्न पदों पर विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत हैं.

इस विशेष अवसर पर रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडे, प्रति कुलपति डॉ. कामिनी कुमार के अलावे डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ विनीता शरण सहित विभिन्न विभागों के कई शिक्षक और विभागाध्यक्ष शामिल हुए. इस आयोजन के दौरान सम्मान पाकर सफल विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बन रहा था.

ये भी पढ़ें-रांचीः हत्या मामले में कोर्ट ने 3 को सुनाई उम्रकैद की सजा, जमीन विवाद में 2013 में हुई थी हत्या

राज्य सरकार की एक योजना के तहत रांची विश्वविद्यालय में गरीब विद्यार्थियों को मुफ्त में यह कोचिंग दी जाती है और इससे सैकड़ों विद्यार्थी लाभ उठा चुके हैं और लगातार इस कोर्स में विद्यार्थी नामांकन भी ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details