रांची: राजधानी रांची समेत राज्य के 16 जिलों में रविवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट का विशेष अभियान चलाया जाएगा. इसमें लगभग एक लाख से अधिक लोगों की जांच का लक्ष्य रखा गया है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक रविशंकर शुक्ला ने संबंधित जिलों के उपायुक्तों को पत्र भेजकर इस बाबत निर्देश दिया है.
हाट-बाजारों में की जाएगी जांच
इस अभियान के तहत ज्यादा भीड़ भाड़ वाली जगहों में जांच पर जोर दिया जाएगा. इसके तहत हाट-बाजारों, सब्जी-फल मंडी के साथ-साथ होटल और रेस्टोरेंट के कर्मियों की जांच की जाएगी. साथ ही जिन क्षेत्रों में ज्यादा संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है, उसके संपर्क में आने वाले लोगों और कंटेनमेंट जोन में जांच की जाएगी.