झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

16 जिलों में चलेगा कोरोना जांच के लिए विशेष अभियान, आज 1 लाख से अधिक लोगों की जांच का लक्ष्य - रांची में कोरोना टेस्ट अभियान

स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना जांच के लिए रांची समेत 16 जिलों में रविवार को चलेगा विशेष अभियान. हर जिले में ज्यादा से ज्यादा जांच का रखा गया है लक्ष्य.

Special campaign for corona test in jharkhand, corona test campaign in ranchi, corona in jharkhand, झारखंड में कोरोना टेस्ट के लिए विशेष अभियान, रांची में कोरोना टेस्ट अभियान, झारखंड में कोरोना
कोरोना जांच के लिए सैंपल लेते डॉक्टर

By

Published : Sep 20, 2020, 2:42 AM IST

रांची: राजधानी रांची समेत राज्य के 16 जिलों में रविवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट का विशेष अभियान चलाया जाएगा. इसमें लगभग एक लाख से अधिक लोगों की जांच का लक्ष्य रखा गया है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक रविशंकर शुक्ला ने संबंधित जिलों के उपायुक्तों को पत्र भेजकर इस बाबत निर्देश दिया है.

हाट-बाजारों में की जाएगी जांच
इस अभियान के तहत ज्यादा भीड़ भाड़ वाली जगहों में जांच पर जोर दिया जाएगा. इसके तहत हाट-बाजारों, सब्जी-फल मंडी के साथ-साथ होटल और रेस्टोरेंट के कर्मियों की जांच की जाएगी. साथ ही जिन क्षेत्रों में ज्यादा संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है, उसके संपर्क में आने वाले लोगों और कंटेनमेंट जोन में जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ें-कारोबारी से 22.70 लाख रुपए की लूट, नकाबपोश अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

किस जिले में कितनी जांच का रखा गया है लक्ष्य
जिलालक्ष्य

  1. रांची- 10000
  2. जमशेदपुर- 10000
  3. धनबाद- 10000
  4. बोकारो- 7500
  5. हजारीबाग- 7500
  6. गिरिडीह- 6000
  7. चाईबासा- 5000
  8. रामगढ़- 5000
  9. सरायकेला- 5000
  10. कोडरमा- 5000
  11. चतरा- 5000
  12. गोड्डा- 5000
  13. पलामू- 5000
  14. दुमका- 4500
  15. गुमला- 4500
  16. साहिबगंज- 4500

ABOUT THE AUTHOR

...view details