झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: हरे राशन कार्ड के लिए यहां लगेगा शिविर, जानिए कहां जमा किया जा सकता है फार्म - झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना

रांची में डीसी छवि रंजन के निर्देश पर हरे राशन कार्ड के लिए झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 9 अक्टूबर को विशेष अभियान दिवस मनाया जाएगा. इसके अंतर्गत जगह-जगह शिविर लगाकर राशन कार्ड के लिए फार्म जमा किए जाएंगे.

 Special Campaign Day in ranchi for application of Green Ration Card
Special Campaign Day in ranchi for application of Green Ration Card

By

Published : Oct 9, 2020, 12:34 AM IST

रांचीः जिले के उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर हरे राशन कार्ड के लिए जिले में एक बार फिर झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत विशेष अभियान चलाया जाएगा. 9 अक्टूबर को चलने वाले विशेष अभियान में जगह-जगह शिविर लगाकर लोगों के फार्म भरे जाएंगे.

ये भी पढ़ें-बोलेरो से मिली शराब, बिहार में होना था सप्लाई

कुछ विशेष क्षेत्रों में लगेगा कैंप

झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 9 अक्टूबर को आयोजित किए जाने वाले विशेष अभियान दिवस पर जिले के सभी प्रखंड, पंचायत, शहरी क्षेत्र के अंचल और वार्ड कार्यालयों में विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा, जहां लोग अपना आवेदन फार्म जमा कर सकेंगे. शहरी क्षेत्र के सभी चार अंचल अरगोड़ा, बड़गाई, शहर और हेहल अंचल में कैंप लगाए जाएंगे.

रांची के इन अंचल में लगेगा कैंप

बड़गाई अंचल

सिन्दवार टोली, अखाड़ा के पास, वार्ड नंबर - 03

अम्बेडकर नगर, चिरौदी, वार्ड नंबर - 04

लोहरा टोली, वार्ड नंबर - 05

बांधगाड़ी, अखड़ा कोचा, वार्ड नंबर - 06

गाड़ी होटवार, नायक मोहल्ला, वार्ड नंबर - 07

खोरहा टोली, लोहरा कोचा, वार्ड नंबर - 08

इन्द्रप्रस्थ काॅलोनी, जोड़ा तालाब, बरियातु, वार्ड नंबर - 09
तिरिल, वार्ड नंबर - 10

शहर अंचल

निजाम नगर, वार्ड पार्षद का कार्यालय, वार्ड नंबर - 22, 23

कर्बला चौक, सामुदायिक भवन, वार्ड नंबर - 16

राजकीय मध्य विद्यालय, हातमा, वार्ड नंबर - 02, 20

गाड़ीखाना मध्य विद्यालय, वार्ड नंबर - 29

मध्य विद्यालय, भुंडया टोली, वार्ड नंबर - 25

मध्य विद्यालय, कांटाटोली माधुरी नर्सिंग होम के निकट,वार्ड नंबर - 25

मध्य विद्यालय, चडरी, वार्ड नंबर - 18

हेहल अंचल

कठरगोंदा, पार्षद का कार्यालय, वार्ड नंबर - 01

मिसिर गोंदा, पार्षद का कार्यालय, वार्ड नंबर - 02

मिसिर गोंदा, पार्षद का कार्यालय, वार्ड नंबर - 03

हरमू, पार्षद का कार्यालय, वार्ड नंबर - 26

हरमू , पार्षद का कार्यालय, वार्ड नंबर - 27

मधुकम, पार्षद का कार्यालय, वार्ड नंबर - 28

हेसल, पार्षद का कार्यालय, वार्ड नंबर - 30

हेसल, पार्षद का कार्यालय, वार्ड नंबर - 31

हेसल, पार्षद का कार्यालय, वार्ड नंबर - 32

बनहोरा, पार्षद का कार्यालय, वार्ड नंबर - 33

विद्या नगर, पार्षद का कार्यालय, वार्ड नंबर - 34

पुन्दाग, पार्षद का कार्यालय, वार्ड नंबर - 35

अरगोड़ा अंचल

वार्ड पार्षद का कार्यालय, वार्ड नंबर - 42

वार्ड पार्षद का कार्यालय, वार्ड नंबर - 26

वार्ड पार्षद का कार्यालय, वार्ड नंबर - 14

वार्ड पार्षद का कार्यालय, वार्ड नंबर - 25

वार्ड पार्षद का कार्यालय, वार्ड नंबर - 50

ABOUT THE AUTHOR

...view details