झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

DGP के आदेश पर राज्यभर में चल रहा 'ऑपरेशन मास्क', लोगों को किया जा रहा जागरुक

कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम को लेकर केंद्र और राज्य सरकार ने देश समेत राज्य भर में तकरीबन 3 महीने तक लॉकडाउन की घोषणा की थी. हालांकि इस बीच अब केंद्र सरकार के निर्देश पर अनलॉक 1 की घोषणा की गई है. लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं किए जाने और लोगों को मास्क नहीं पहनने पर पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर राज्यभर में विषेश जागरुकता अभियान और 'ऑपरेशन मास्क' चलाया जा रहा है.

Special awareness campaign across Jharkhand
झारखंड में विषेश जागरुकता आभियान

By

Published : Jun 13, 2020, 10:52 PM IST

रांची: शनिवार को सोशल डिस्टेंस और कोरोना संक्रमण बचाव के उद्देश्य से सरायकेला में भी लोगों को जागरूक करने के लिए जिला पुलिस ने तकरीबन सभी थाना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया. सरायकेला एसपी ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं पहनने वालों पर मामला दर्ज होंगा.

सड़क पर लोगों को जागरुक करते पुलिस कर्मी

लातेहार में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मास्क की अनिवार्यता बनाए रखने और सोशल डिस्टेंस को सख्ती से लागू करने को लेकर एसपी प्रशांत आनंद के निर्देश पर शनिवार को सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च के जरिए बाजार समेत अन्य आसपास के क्षेत्रों में लोगों से इस महामारी से लड़ने को लेकर सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के साथ-साथ आम जीवन में मास्क की अनिवार्यता बनाए रखने की अपील की.

ज्वेलरी दुकान में दुकानदार को समझाते पुलिसकर्मी

ये भी पढ़ें-अब कोरोना से लड़ेगा 'पॉलीमेरिक सुपर हाइड्रोफोबिक कोटिंग', हर कपड़ा बनेगा पीपीई किट

धनबाद में भी सिटी एसपी आर. रामकुमार और ग्रामीण एसपी अमित रेनू ने खुद सड़कों पर उतर कर मोर्चा संभाला. सड़कों पर बिना हेलमेट सीट बेल्ट और बिना मास्क के चलने वाले लोगों को एसपी ने सख्त हिदायत दी है. उन्होंने चेतावनी भरे लफ्जों में लोगों से कहा कि लोग जब भी घर से निकले मास्क लगाकर सड़कों पर निकले वरना बिना मास्क के पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

सड़क पर रोक कर लोगों को जागरुक करते पुलिस कर्मी

पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा में राज्य के डीजीपी के निर्देश पर सोशल डिस्टेंस और मास्क पहनने को लेकर लोगों को जागरूक करने में पुलिस जुट गई है. जिले के एसपी भी खुद सड़क पर उतर आम लोगों को जागरूक कर रहे हैं. पुलिस महानिदेशक ने सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के लिए जागरूकता फैलाने का निर्देश जारी किया है. इसी कड़ी में शनिवार को पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने चाईबासा के सड़कों पर पैदल मार्च करते हुए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क पहनने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details