रांची: रिम्स अस्पताल में अब सेनाओं के परिवार के लिए बनेगा सहायता केंद्र. ये सहायता केंद्र सैनिकों के परिवार को अस्पताल में विशेष सुविधा दिलाने और त्वरित इलाज कराने का काम करेगा. साथ ही उन्हें अस्पताल में इलाज कराने के दौरान यह सहायता केंद्र मदद करेगा.
सुविधा की पहल
रिम्स के डायरेक्टर डीके सिंह बताते हैं कि सेना और पुलिस के परिजनो के लिए रांची के रिम्स अस्पताल में इस सुविधा की पहल की जा रही है, ताकि देश की रक्षा कर रहे सेना अपने परिवार के स्वास्थ्य को लेकर बेफिक्र रहें. वो देश की रक्षा में मुस्तैदी से लग सकें.
बेहतर इलाज
उन्होंने बताया कि यह सुविधा सिर्फ सेना ही नहीं बल्कि अन्य रक्षा बलों के परिजन को भी दी जाएगी. क्योंकि सेना या पुलिस के जवानों को छुट्टियां काफी कम मिलती है. जिस कारण वो अपने परिवारों को दिखाने या इलाज कराने में ज्यादा समय नहीं दे पाते हैं. इस लिए रिम्स की तरफ से इस व्यवस्था की पहल की जा रही है, ताकि इन्हें रिम्स में भीड़ का सामना न करना पड़े और कम से कम समय में बेहतर इलाज करा सकें.
ये भी पढ़ें-अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ बड़ा अभियान, NH के सभी होटल और ढाबे खंगालेगी पुलिस
बेहतर पहल
डीके सिंह बताते हैं कि इसको लेकर हमने बीएसएफ और अन्य रक्षा बलों के अधिकारियों से बात की है. जिसे जवानों द्वारा भी बेहतर पहल बताया गया. उन्होंने बताया कि इस सहायता केंद्र में एक नर्स और एक सैफ के जवान रहेंगे. जिनका काम सैनिकों और पुलिस के परिजनों को अस्पताल में बीमारी से संबंधित विभाग में पहुंचाना और इलाज कराना होगा.