रांचीः झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है. 22 दिसंबर तक चलने वाले शीतकालीन सत्र को लेकर आज यानी 14 दिसंबर को विधानसभा में बैठकों का दौर जारी रहा. विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 से 22 दिसंबर तक आहूत की गयी है.
इसे भी पढ़ें- छोटा होता जा रहा है झारखंड विधानसभा का सत्र, जानिए क्या है वजह
स्पीकर रवींद्रनाथ महतो के सरकारी कक्ष में आयोजित बैठक में सबसे पहले विधायक दल के नेताओं की बैठक हुई. विपक्ष की गैरमौजूदगी में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा कांग्रेस से प्रदीप यादव, राजद से मंत्री सत्यानंद भोक्ता, माले विधायक विनोद सिंह, एनसीपी विधायक कमलेश सिंह मौजूद रहे.
जबकि दूसरी बैठक आला अधिकारियों के साथ स्पीकर ने की. हाई लेवल इस बैठक में राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी नीरज सिन्हा सहित विभिन्न विभागों के सचिव उपस्थित रहे. भाजपा और आजसू की अनुपस्थिति ने साफ कर दिया है कि शीतकालीन सत्र के दौरान सदन का माहौल गरम रहेगा. हालांकि स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने आला अधिकारियों और विभिन्न दलों के नेताओं से सदन को शांतिपूर्ण एवं सुचारु रुप से संचालित कराने में सहयोग करने की अपील की है.
अब तक सरकारी विधेयक स्पष्ट नहीं
16 से 22 तक चलने वाली सदन की कार्यवाही के दौरान सरकारी विधेयक कौन कौन से आएंगे, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है. स्पीकर ने इस संबंध में बैठक के दौरान 15 दिसंबर तक सरकार को विधेयकों के बारे में जानकारी दे देने को कहा है. इधर सदन में एक दिन अनुपूरक बजट के लिए निर्धारित करने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा सरकार की ओर से सदन में सदस्यों के सवाल का समुचित जवाब देने और बहस में शामिल होने पर चर्चा की गयी.