रांची: दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन रांची मंडल ने बुधवार को रेलवे निजीकरण, न्यू पेंशन स्कीम और मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ डीआरएम कार्यालय के सामने शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया. इससे पूर्व संघ के प्रतिनिधिमंडल ने डीआरएम को मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा.
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे संघ के अध्यक्ष एसपी राउत ने बताया कि रेलवे कॉलोनी में कानून व्यवस्था, रेलवे कुलियों, कार्यालय में साफ-सफाई, पीने के लिए स्वच्छ पानी, ट्रैकमैन कर्मी को अच्छी क्वालिटी की बरसाती, जूता समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया है. उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को शौचालय- स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था अब तक सुनिश्चित नहीं की गई है. यूएमआईडी के तहत सभी कर्मचारियों को कार्ड उपलब्ध तक नहीं कराया जा सका है.
12 कोच की मेमू और रांची सासाराम में 14 कोच लगाए गए.