झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

राज्य सरकार के खजाने को लेकर सरकार जारी करेगी श्वेत पत्र, सीएम हेमंत सोरेन ने दी जानकारी

पांचवी विधानसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन में जेएमएम के रवींद्र नाथ महतो को विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने पर सीएम ने शुभकामनाएं दी. सीएम ने अनुपूरक बजट पर चर्चा करते हुए प्रदेश की वित्तीय स्थिति से जुड़े सवाल पर कहा कि जल्द श्वेत पत्र जारी किया जाएगा.

Soon white paper will be released on the state's financial condition said CM Hemant Soren
सीएम हेमंत सोरेन

By

Published : Jan 7, 2020, 5:36 PM IST

रांची: पांचवी विधानसभा के पहले सत्र के बाद दूसरे सत्र में जेएमएम के रवींद्र नाथ महतो ने विधानसभा अध्यक्ष के रूप में शपथ ग्रहण किया. वहीं, इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने नव नियुक्त स्पीकर को शुभकामनाएं दी. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनुपूरक बजट को लेकर कहा कि यह एक तरह का अरेंजमेंट है जिसके तहत सेकंड सप्लिमेंट्री पेश किया गया है. प्रदेश की वित्तीय स्थिति से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि राज्य का खजाना खाली है या नहीं इसको लेकर बहुत जल्द श्वेत पत्र जारी किया जाएगा.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर के MGM अस्पताल में 333 बच्चों की मौत, कम वजन के कारण सबसे ज्यादा मौतें

दूसरी ओर जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने राज्य सरकार का खजाना खाली कर दिया है. उन्होंने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री ने विदेशों में जाकर मोमेंटम झारखंड के नाम पर कार्यक्रम कराया. बीजेपी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी को पहले से पता था कि वह सत्ता में नहीं आने वाली है इसलिए सारा खजाना खाली कर दिया गया.

कांग्रेस विधायक ने कहा कि मौजूदा सरकार डेवलपमेंट में सारा पैसा खर्च करेगी. साथ ही युवाओं और महिलाओं के विकास पर भी फोकस किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जैसा कि कांग्रेस ने घोषणा पत्र में वादा किया है कि मंत्रिमंडल के गठन होते ही किसानों का ऋण माफ किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-झारखंड की राजधानी तक पहुंची JNU की आग, वामपंथी और ABVP आमने-सामने

राहुल ने दी इजाजत तो जलाएंगे योगी की लंका

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए उन्होंने साफ कहा कि उन्होंने जामताड़ा विधानसभा में 2 सभाएं की. इस दौरान ऐसा लगा जैसे कांग्रेस का सारा वोट कहीं और शिफ्ट कर गया. उन्होंने कहा कि जामताड़ा की जनता ने योगी को तमाचा जड़ा है. अंसारी ने कहा कि अगर कांग्रेस नेता राहुल गांधी इजाजत दें तो वो उत्तर प्रदेश जाकर कांग्रेस की सरकार बनाने में भूमिका अदा करेंगे.

वहीं, मंत्री सत्यम गुप्ता ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण में 2020 के विकास को लेकर तस्वीर साफ कर दी गई है. उन्होंने कहा कि विकास की गाड़ी उसी तरह चलेगी और हर क्षेत्र में काम होगा. उन्होंने कहा कि पिछले 16 साल में जितना विकास नहीं हुआ उतना 5 साल में होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details