रांची: पांचवी विधानसभा के पहले सत्र के बाद दूसरे सत्र में जेएमएम के रवींद्र नाथ महतो ने विधानसभा अध्यक्ष के रूप में शपथ ग्रहण किया. वहीं, इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने नव नियुक्त स्पीकर को शुभकामनाएं दी. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनुपूरक बजट को लेकर कहा कि यह एक तरह का अरेंजमेंट है जिसके तहत सेकंड सप्लिमेंट्री पेश किया गया है. प्रदेश की वित्तीय स्थिति से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि राज्य का खजाना खाली है या नहीं इसको लेकर बहुत जल्द श्वेत पत्र जारी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर के MGM अस्पताल में 333 बच्चों की मौत, कम वजन के कारण सबसे ज्यादा मौतें
दूसरी ओर जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने राज्य सरकार का खजाना खाली कर दिया है. उन्होंने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री ने विदेशों में जाकर मोमेंटम झारखंड के नाम पर कार्यक्रम कराया. बीजेपी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी को पहले से पता था कि वह सत्ता में नहीं आने वाली है इसलिए सारा खजाना खाली कर दिया गया.
कांग्रेस विधायक ने कहा कि मौजूदा सरकार डेवलपमेंट में सारा पैसा खर्च करेगी. साथ ही युवाओं और महिलाओं के विकास पर भी फोकस किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जैसा कि कांग्रेस ने घोषणा पत्र में वादा किया है कि मंत्रिमंडल के गठन होते ही किसानों का ऋण माफ किया जाएगा.