रांची: भारत-पाकिस्तान के बीच 1999 के कारगिल युद्ध की लड़ाई में रांची के पिठोरिया निवासी वीर सपूत नागेश्वर महतो का नाम भी शामिल है. कारगिल युद्ध के 21 साल बाद भी शहीद नागेश्वर महतो की पत्नी संध्या देवी अपने पति की तस्वीर को देख कर रो देती हैं. उन्हें पति के खोने का गम तो है, लेकिन उससे ज्यादा गर्व है कि नागेश्वर महतो भारत माता की सेवा में खुद को बलिदान कर देश के लिए शहीद हो गए.
शहीद नागेश्वर महतो की पत्नी संध्या देवी का कहना है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने शहीद के परिवारों को सम्मान में कई घोषणाएं की थी. इसके साथ ही एकत्रित बिहार की तत्कालीन मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी कई घोषणाएं की. हालांकि, बिहार से झारखंड अलग होने के बाद सभी घोषणाएं धीरे-धीरे ठंडे बस्ते में चली गई. इसके बाद राज्य में कई सरकारें आई और चली गईं लेकिन शहीद परिवारों की आंसुओं को किसी ने भी नहीं पोछा. शहीद की पत्नी ने बताया कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात हुई है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि उनकी आदमकद प्रतिमा लगाई जाएगी. जिसे देख युवाओं में भी देश और शहीद के प्रति सम्मान जगेगा.
पिता को खोने का दर्द
वहीं, उनके सबसे बड़े बेटे का कहना है कि पिता को खोने का दर्द बहुत बड़ा होता है. लेकिन उससे ज्यादा फक्र की बात यह होती है कि उनकी वजह से आज कहीं भी सिर उठाकर खड़े हो सकते हैं.