रांचीः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के वजह से दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों के बीच काफी समस्या उत्पन्न हो गई है. ऐसे में उन जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने के लिए क्या अमीर क्या गरीब हर कोई अपने हिसाब से जरूरत का सामान पहुंचाने में लगे हुए.
रांचीः समाजसेवी की ओर से किया गया लंगर का आयोजन, 200 लोगों को भोजन
देशव्यापी लॉकडाउन के बीच रांची के समाजसेवी रामेश्वर नायक की ओर से पिठोरिया थाना क्षेत्र गांधी कॉलोनी में लंगर का आयोजन किया गया जहां लगभग 200 लोगों को भोजन खिलाया गया.
इसी बीच समाजसेवी रामेश्वर नायक की ओर से पिठोरिया थाना क्षेत्र गांधी कॉलोनी में लंगर का आयोजन किया गया जहां लगभग 200 लोगों को भोजन खिलाया गया. समाजसेवी रामेश्वर नायक ने कहा कि इस गांधी कॉलोनी में सभी लोग रोज कमाने खाने वाले रहते हैं और लोक धाम की वजह से इन लोगों को खाने पीने की काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में मेरे द्वारा छोटे से प्रयास करते हुए लंगर का आयोजन किया गया है ताकि कोई भी गरीब भूखा ना सोए साथ ही उन्होंने कहा कि अन्य जगह पर भी लंगल चलाने की योजना बन रही है जिन जगह पर गरीब तबके के लोग रहते हैं वहां तक प्राथमिकता के साथ भोजन पहुंचाया जाएगा. इस महामारी पूरे देश भर में 17 मई तक लॉकडाउन किया गया है और सभी इसका पालन करते हुए अपने घरों में है और इस महामारी से मिल कर जंग लड़ रहे हैं. लेक़िन लॉक डाउन की वजह से रोज कमाने खाने वाले लोगो के काफी दिक्कत उत्पन्न हो गई है.