झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अपराधी सरगना किशोर पांडेय की पत्नी ने थामा आजसू का दामन, सांसद ने कहा- मजबूत होगी पार्टी - सांसद सीपी चौधरी

अपराधी किशोर पांडेय की पत्नी निशि पांडेय ने सोमवार को आजसू पार्टी का दामन थाम लिया. आजसू पार्टी मुख्यालय में आयोजित मिलन समारोह में निशि पांडेय ने आजसू की सदस्यता ग्रहण करते हुए कहा कि उन्हें बड़कागांव में रौशनलाल चौधरी को जितवाना है. पार्टी से जुड़कर वो बड़कागांव में विकास का काम करेंगी.

झारखंड विधानसभा चुनाव

By

Published : Oct 28, 2019, 4:40 PM IST

रांची: अपराधी किशोर पांडेय की पत्नी निशि पांडेय ने सोमवार को आजसू पार्टी का दामन थाम लिया. रांची के हरमू रोड स्थित आजसू पार्टी मुख्यालय में आयोजित मिलन समारोह में निशि पांडेय ने आजसू की सदस्यता ग्रहण करते हुए कहा कि गिरिडीह के मौजूदा सांसद और रामगढ़ के पूर्व विधायक सीपी चौधरी ने अपने इलाके में विकास का काम किया है. इसी से प्रभावित होकर वह आजसू की सदस्यता ग्रहण कर रही है.

देखिए पूरी खबर

निशि पांडेय ने कहा कि उनके अलावा बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से कई लोग आजसू में शामिल हुए हैं. दरअसल, बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा पार्टी सांसद सीपी चौधरी के छोटे भाई रौशन लाल चौधरी पिछला विधानसभा चुनाव 431 वोटों से हार गए थे. समीकरण के तहत आजसू पार्टी बड़कागांव से उन्हें दोबारा उतारने का मन बना रही है. इसी के मद्देनजर पार्टी किसी तरह की रिस्क लेने के मूड में नहीं है.

इस मौके पर सीपी चौधरी ने कहा कि निशि पांडेय के आने से पार्टी मजबूत होगी. इसके साथ ही उनके आजसू पार्टी में ज्वाइनिंग से हजारीबाग और रामगढ़ जिला में मजबूती मिलेगी. इससे आम लोगों की सहभागिता बढ़ेगी. वहीं, इस मौके पर रौशन लाल चौधरी ने कहा कि इस बार पार्टी बड़कागांव विधानसभा इलाके में पूरे दमखम के साथ उतरेगी.

ये भी पढ़ें:जमशेदपुर में दो मंजिला मकान में लगी भीषण आग, काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया जा सका काबू

कौन हैं निशि पांडेय
निशि पांडेय अपराधी सरगना किशोर पांडेय की पत्नी हैं. किशोर पांडे की 15 अक्टूबर 2014 को जमशेदपुर के कदमा में गोली मारकर हत्या कर दी थी. वह रामगढ़ के कुख्यात अपराधी भोला पांडेय का भतीजा था. 2009 में रांची के एक फाइनेंसर राजू धानुका की हत्या के बाद वो सुर्खियों में आया था. जेल में बंद अपराधी सुशील श्रीवास्तव गिरोह से उसकी खुली अदावत थी. उसकी हत्या में श्रीवास्तव गिरोह के लोगों का नाम भी कथित तौर पर आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details