झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

आर्थिक लॉकडाउन की जगह सोशल लॉकडाउन के माध्यम से भीड़ को किया जाए रेगुलेरेट: डॉ रामेश्वर उरांव - रांची न्यूज

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक में रामेश्वर उरांव ने कहा आर्थिक लॉकडाउन की जगह सोशल लॉकडाउन के माध्यम से अनियंत्रित भीड़ को नियंत्रित किया जाए. इसके साथ ही उन्होंने अलग-अलग व्यवसायिक प्रतिष्ठान अलग-अलग दिनों में खुले रहने की बात कही और कई सुझाव भी दिए.

Social lockdown instead of economic lockdown should be imposed said rameshwar oraon in ranchi
वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के साथ अन्य

By

Published : Apr 18, 2021, 7:41 AM IST

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने शनिवार को कहा कि आर्थिक लॉकडाउन की जगह सोशल लॉकडाउन के माध्यम से अनियंत्रित भीड़ को नियंत्रित किया जाए. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक में कहा कि मौजूदा हालात में कई संगठनों की लॉकडाउन की आशंका को लेकर चिंता की जा रही है, लेकिन पार्टी का मानना है कि आर्थिक लॉकडाउन की जगह सोशल लॉकडाउन के माध्यम से भीड़ को रेगुलरेट किया जाए.

ये भी पढ़ें-CM का निर्देश: होम आइसोलेशन के मरीजों को मिलेगी मेडिकल किट, अस्पतालों में लगेंगे ऑक्सीजन प्लांट

3-3 दिनों के लिए खुलेंगे अलग-अलग व्यवसायिक प्रतिष्ठान

वित्त मंत्री ने कहा कि अभी चैती छठ महापर्व हो रहा है. लोग छठ पर्व मनाये, लेकिन भीड़ किस तरह से नियंत्रित रहे, इस पर काम करने की जरुरत है. भीड़ या हुजूम लगाने की बाध्यता जरुरी है. उन्होंने बताया कि चेंबर के प्रतिनिधियों से भी उनकी बात हुई थी. उनसे यह जानने की कोशिश की गयी कि कैसे कोरोना चेन को तोड़ने के लिए पाबंदियां भी बढ़े और उनका कारोबार भी चलता रहा. इस संबंध में यह सुझाव आया है कि तीन दिन कपड़ा की दुकानें खुली, 3 तीन हार्डवेयर दुकानें खुली, इस तरह से अलग-अलग दिनों में अलग-अलग व्यवसायिक प्रतिष्ठान खुले रहे, इससे उनका कारोबार भी चलता रहेगा और कोरोना चेन को भी तोड़ने में मदद मिलेगी.

टीके के लिए 45 वर्ष की उम्र की बाध्यता को कम किया जाए

रामेश्वर उरांव ने कहा आज कोरोना जांच हो रही है, लेकिन रिपोर्ट मिलने में विलंब होने से लोगों में भय और दहशत का माहौल बन जाता है, लोग चिंतित हो जाते हैं कि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आएगी या पॉजिटिव. उन्होंने कहा कि रांची में कोरोना मरीजों के बढ़ते दबाव को देखते हुए रामगढ़ और लोहरदगा जैसे आसपास के जिलों में भी कोविड मरीजों के इलाज की व्यवस्था की जा सकती है. इसके अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष से आग्रह है कि वे केंद्र सरकार और अपने नेताओं से आग्रह करें कि टीकाकरण के लिए 45 वर्ष की उम्र की बाध्यता को कम किया जाए.

ये भी पढ़ें-कोरोना से लड़ाई की तैयारी में जुटी सरकार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों के साथ की हाई लेवल मीटिंग

टीके के बाद संक्रमण का खतरा कम

वित्त मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा मुख्य रूप से शहरों में है और अधिक से अधिक लोगों को टीका लगे. इसके लिए उम्र सीमा को कम करना चाहिए, क्योंकि डॉक्टरों का भी कहना है कि टीकाकरण के बाद संक्रमण उतना ज्यादा खतरनाक नहीं रहता. उन्होंने कहा कि अब लोगों ने गांव-शहरों में मास्क लगाना शुरू कर दिया है, लेकिन बड़ी संख्या में लोग बड़े शहरों से लौट रहे हैं. उनके लिए पिछली बार की तरह से क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्था करनी चाहिए.

घर-घर अनाज उपलब्ध कराए जाने की जरूरत

इसके अलावा गरीबों को रोजगार कैसे मिले, इसके लिए भी आवश्यक कदम उठाए जाने की जरूरत है. इसके अलावा डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की कमी भी है. ऐसे में एमबीबीएस फाइनल ईयर और नर्सिंग छात्राओं की भी सेवा लेने पर विचार करना चाहिए. इसके साथ ही माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाकर आवाजाही रोक कर चेन तोड़ा जा सकता है. साथ ही सरकार की ओर से हर जरूरतमंद परिवारों तक पिछली बार की तरह घर-घर अनाज उपलब्ध कराए जाने की जरूरत है. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव और रोहित प्रियदर्शी उरांव भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details