रांची: जनजागरूकता और भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्य करनेवाली संस्था जनसभा ने रांची में जरुरतमंदों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया. जनसभा महासचिव पंकज यादव ने रांची के दर्जनों इलाकों में भूखे और जरूरतमंद परिवार के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया. झोपड़पट्टी इलाकों और झारखंड के बाहर से रांची में कार्य कर रहे मजदूर कोरोना लॉकडाउन से ज्यादा प्रभावित हैं.
जनसभा ने जरुरतमंदों में बांटी राहत सामग्री, सरकारी पैसों की बंदरबाट ना हो इसकी भी कर रही मॉनिटरिंग - जनसभा ने जरुरतमंदो में बांटी राहत सामग्री
भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्य करनेवाली संस्था जनसभा ने रांची में जरुरतमंदों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया. जनसभा महासचिव पंकज यादव ने रांची के दर्जनों इलाकों में भूखे और जरूरतमंद परिवार के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया.
![जनसभा ने जरुरतमंदों में बांटी राहत सामग्री, सरकारी पैसों की बंदरबाट ना हो इसकी भी कर रही मॉनिटरिंग खाद्य सामग्री बांटते संस्था](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6673502-523-6673502-1586089513172.jpg)
खाद्य सामग्री बांटते संस्था
देखें पूरी खबर
जनसभा ने सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए हुए लोगो से मदद करने की अपील की है. इस दौरान सभा सरकार द्वारा कोरोना राहत के लिए जारी पैसो का बंदरबाट ना हो इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है.