रांचीः महामारी कोरोना वायरस (COVID-19) को देखते हुये केंद्र सरकार ने पूरे भारत मे लॉकडाउन कर दिया है. राज्य सरकारों को भी अपने आदेश को सख्ती से पालन कराने का आदेश दिया है. इसके साथ ही अति आवश्क कार्यों को सोसल डिस्डेन्स के साथ घर से निकलने का आदेश शामिल है, लेकिन यहां राज्य सरकार के अधिकारी इस आदेश की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां, रांची के हेहल अंचल से संबंधित है मामला - सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां
रांची के अंचल में जरूरतमंदों के बीच राज्य सरकार की ओर से राशन वितरण किया जा रहा जिसके लिए भारी संख्या में हेहल अंचल में राशन लेने के लिये जरूरत मंद आ रहे हैं, लेकिन इस दौरान सभी सोशल डिस्टेंस भूल गए.
![सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां, रांची के हेहल अंचल से संबंधित है मामला Social Distancing Forgot People in Hehal Zone of Ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6705055-267-6705055-1586340605828.jpg)
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां
देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने लिखा 15 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र, कहा- लागू कराएं वन धन योजना
मामला रांची के हेहल अंचल से संबंधित है, जहां राज्य सरकार की ओर से राशन वितरण किया जा रहा जिसके लिए भारी संख्या में हेहल अंचल में राशन लेने के लिये जरूरत मंद आ रहे हैं. यहां की व्यवस्था को देख कर लगता है कि केंद्र सरकार के आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है. किसी प्रकार का डिस्टेंस मेंटेन नहीं किया जा रहा है.