झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

महिला का मोबाइल छीन भाग रहा था स्नैचर, पुलिस वालों ने आठ किलोमीटर दौड़ा कर पकड़ा - रांची में मोबाइल की छिनतई

रांची के हरमू में दिनदहाड़े मोबाइल की छिनतई मामले में पुलिस ने आरोपी स्नैचर को गिरफ्तार कर लिया है. भागने के क्रम में प्रशिक्षु दारोगा ने आरोपी को पकड़ लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Snatcher arrested in Ranchi
आरोपी स्नैचर गिरफ्तार

By

Published : Feb 20, 2020, 8:43 PM IST

रांचीः जिले के सबसे वीआईपी इलाकों में शुमार अरगोड़ा में इन दिनों छिनतई की घटनाएं आम हो चली हैं. हर दिन थाने में एक से दो मामले आते हैं जिनमें मोबाइल, पर्स छीन कर स्नैचर्स फरार हो जाते हैं. इस कड़ी में हरमू हाउसिंग कॉलोनी से एक महिला से दिनदहाड़े मोबाइल की छिनतई कर फरार हो रहे स्नैचर को प्रशिक्षु दारोगा रोहित कुमार ने खदेड़ कर धर दबोच लिया. पुलिस ने छीना हुआ मोबाइल भी बरामद कर लिया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-लालू को दिल्ली भेजने को लेकर तेज हुई तैयारी, स्वास्थ्य जांच के लिए मेडिकल बोर्ड का होगा गठन

जानकारी के अनुसार गुरुवार को हरमू हाउसिंग कॉलोनी स्थित अपने घर से बाजार जा रही प्रिया नाम की महिला से स्कूटी सवार स्नैचर ने मोबाइल झपट लिया और भागने लगा. अरगोड़ा थाने में मामले की जानकारी दी गई जिसके बाद प्रशिक्षु दारोगा रोहित कुमार, निशांत और एएसआई राकेश ने फरार हो रहे स्नैचर का पीछा करना शुरू किया. भीड़-भाड़ का फायदा उठाते हुए स्नैचर लगभग आठ किलोमीटर दूर भागते हुए सुखदेव नगर पहुंच गया लेकिन तीनों पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और आखिरकार रातू रोड के पास उसे धर दबोचा.

गिरफ्तार स्नैचर रातू रोड का रहने वाला सुनील महतो है. अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि जैसे ही छिनतई की वारदात को आरोपी ने अंजाम दिया, वैसे ही प्रशिक्षु दारोगा रोहित आरोपी को पकड़ने के लिए दौड़ पड़े. उन्होंने कहा इसी तर्ज पर प्रशिक्षु दारोगा काम करें तो इलाके के सारे स्नैचर्स सलाखों के पीछे पहुंच जाएंगे.

वहीं, पकड़े गए स्नैचर्स ने कबूल किया है कि वह अकेली आती-जाती महिलाओं से छिनतई का काम करता है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर इलाके में हुई दूसरी छिनतई के मामलों का खुलासा करने में लगी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details