रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के हॉस्टल में शनिवार की सुबह सांप मिला है. इससे हॉस्टल में रहने वाले छात्र काफी परेशान और दहशत में हैं. सांप निकलने के बाद छात्रों ने निदेशक कार्यालय पहुंचे और शिकायत की है. निदेशक ने छात्रों को आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही हॉस्टल के आसपास बेहतर साफ-सफाई सुनिश्चित की जायेगी. इसके बाद किसी तरह से सांप को पकड़कर वहां से निकाला गया.
रिम्स के हॉस्टल में मिला सांप, दहशत में छात्र - Ranchi news
शनिवार की सुबह रिम्स के हॉस्टल में सांप मिला है. इससे छात्रों में दहशत हैं. छात्रों ने इसकी शिकायत निदेशक से की है.
छात्रों ने कहा कि हॉस्टल के आवंटन में रिम्स प्रबंधन की ओर से मनमानी की जा रही है. इसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है. छा त्रों ने कहा कि हॉस्टल के आवंटन में रिम्स प्रशासन ने बेतरतीब तरीके से रूप आवंटन करते है. हॉस्टल नंबर सात में सिर्फ 10 कमरे ही आवंटित हुआ है. लेकिन अब भी 48 कमरे बंद पड़े हैं. इसके साथ ही हॉस्टर की साफ-सफाई और रखरखाव बेहतर नहीं है. इससे अमूमन जहरीले सांप निकलते रहते हैं. उन्होंने कहा कि शीघ्र व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन करेंगे. हालांकि, रिम्स प्रबंधन ने कहा कि शीघ्र ही हॉस्टल के आसपास के जंगल-झारियों को सफाई करा दिया जायेगा.